आलोचना की परवाह नहीं: सोनम कपूर

अपने विवादित बयानों की वजह से मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर आलोचनाओं की ज़्यादा 'परवाह' नहीं करतीं.
एक किताब के विमोचन के मौके पर दिल्ली आईं सोनम कपूर कहती हैं, "मैं खुद को ज़्यादा गंभीरता से नहीं लेती. कई बार मीडिया मेरी बात को ग़लत तरीके से पेश करता है. फिल्म समीक्षक मेरी फिल्मों की बुराई करते रहते हैं. लेकिन मैं इन सब बातों को बड़े पॉजिटिव तरीके से लेती हूं."
सोनम कहती हैं कि वो खुद विवादों को न्यौता नहीं देतीं, लेकिन कई बार लोग उनकी बातों का ग़लत मतलब निकाल लेते हैं और इस वजह से गड़बड़ हो जाती है.
अभिनेता अनिल कपूर की बेटी सोनम अपने अब तक के करियर से खुश हैं. उन्होंने पांच साल पहले संजय लीला भंसाली के निर्देशन में रणबीर कपूर के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'साँवरिया' से की थी.
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही लेकिन सोनम को अपने इस फैसले पर अफसोस नहीं है.
वो कहती हैं, "मीडिया ने मेरी फिल्म की काफी खिंचाई की. लोगों ने कहा कि बतौर नवोदित अभिनेत्री मुझे इस फिल्म से शुरुआत नहीं करनी चाहिए थी. लेकिन संजय लीला भंसाली जैसे चर्चित और प्रख्यात फिल्मकार के साथ काम करने का मौका कौन गंवाना चाहता. साथ ही मेरे बचपन के दोस्त रणबीर कपूर मेरे को-स्टार थे. तो मेरे लिए ये मुश्किल फैसला नहीं था."
अभय से विवाद नहीं
सोनम कपूर की आने वाली फिल्म 'रांझना' है जिसमें उनके को-स्टार अभय देओल हैं.
अभय ने फिल्म 'आएशा' में भी सोनम के साथ काम किया था, जिसके बाद कथित तौर पर उनके सोनम से मतभेद हो गए थे, लेकिन सोनम इन बातों को सिरे से नकार देती हैं.
वो कहती हैं, "अगर हम दोनों के बीच कोई विवाद होता तो हम दोबारा साथ में काम ना करते. वो बेहतरीन को-स्टार हैं और मुझे बहुत पसंद है."
इसके अलावा सोनम, फरहान अख़्तर के साथ फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में भी काम कर रही हैं.
ये फिल्म मशहूर भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित हैं.












