मैं अपने करियर से खुश नहीं थी: सोनम

कम ही फिल्मी सितारे इस बात को स्वीकार कर पाते हैं कि उनके पास अच्छी फिल्मों की कमी है.
अपने बेबाक राय के लिए पहचानी जाने वाली सोनम कपूर ने इसके उलट ये स्वीकार किया कि उनका करियर सही दिशा में नहीं जा रहा था.
सोनम की नई फिल्म 'रांझणा' जल्द ही रिलीज़ हो रही है जिसे 'तनु वेड्स मनु' के निर्देशक आनंद राय ने बनाया है और हीरो हैं 'कोलावरी' गाने से मशहूर हुए दक्षिण भारतीय कलाकार धनुष.
बीबीसी से बातचीत में सोनम ने कहा "मैंने एक साल तक कोई फिल्म साइन नहीं की क्योंकि अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल रही थी. जिस दिशा में मेरा करियर जा रहा था,मैं उससे बिल्कुल खुश नहीं थी. ऐसे में जब आनंद ये कहानी लेकर आए जो मुझे बहुत पसंद आई."
बनारस में बात है
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शायद सोनम को बनारस शहर से प्यार भी हो गया. सोनम के अनुसार "बनारस में जो बात है, जो जोश है वो कहीं, किसी और शहर में नहीं है. सोनम के मुताबिक "बनारस हमारी फिल्म के लिए काफी लकी भी रहा. लोग कहते भी हैं कि मोक्ष की प्राप्ति तो यहीं हो सकती है."
दूर से ही पहचाने जाने वाले बनारस के घाट पर रांझना की शूटिंग हुई है और अन्य फिल्मों की तुलना में सोनम बेहद ही सादे रुप में नज़र आ रही है.
सोनम के साथ अभय देओल भी नज़र आएंगे और इन दोनों ही कलाकारों ने 'आयशा' फिल्म में भी साथ काम किया है.
हालांकि अभय ने ये बात स्वीकार की कि उन्हें आयशा जैसी फिल्म नहीं करनी चाहिए थी, वहीं मीडिया में सोनम और अनिल कपूर ने भी अभय के रवैये की आलोचना की थी.
'ईश्वर' जैसी फिल्म
भारतीय सिनेमा के सौ साल पूरे होने की खुशी में सोनम कपूर ने कहा "मुझे गर्व है कि मैं फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हूं, मेरा परिवार इस इंडस्ट्री का हिस्सा है. उम्मीद करती हूं कि अगले 100 साल तक हम फिल्मों से जुड़े रहें."
अपने पिता अनिल कपूर की बात करते हुए सोनम कहती हैं "मेरे पिता ने जो फिल्में की है जैसे मिस्टर इंडिया या लम्हें, वो हमेशा मील का पत्थर साबित हुई है. अपने करियर के सबसे अच्छे वक्त पर 'ईश्वर' जैसी फिल्म करने की हिम्मत पापा ही कर सकते थे."
सोनम की फिल्म 'रांझणा' 21 जून को रिलीज़ होगी.












