जब सोनम ने बचाया जैक़लीन फ़र्नांडिस को

मुंबई में हुई एक पार्टी में अभिनेत्री जैक़लीन फ़र्नांडिस का 'वॉर्डरोब मैलफंक्शन' होते होते उस समय बच गया जब समय रहते सोनम कपूर की नज़र उनके कपड़ों पर पड़ गई.

दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर
इमेज कैप्शन, मुंबई में फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स से पहले हुई एक प्री पार्टी में पहुंची दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर. दीपिका को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार का दावेदार माना जा रहा है. (सभी तस्वीरें: मुंबई से सुप्रिया सोगले बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए)
धनुष
इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'रांझना' से बॉलीवुड में दस्तक देने वाले तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकार धनुष भी पार्टी में पहुंचे.
कल्कि कोचलिन
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री कल्कि कोचलिन भी इस समारोह की शोभा बढ़ाने पहुंची.
रणवीर सिंह
इमेज कैप्शन, रणवीर सिंह अपने अलग ही अंदाज़ में पार्टी में हाज़िर हुए. रणवीर सिंह की इस साल रिलीज़ हुई फ़िल्म 'रामलीला' सुपरहिट रही.
हुमा क़ुरैशी
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी अपने भाई के साथ पार्टी की शान बढ़ाने पहुंची.
 जैक़लीन फ़र्नांडिस, सोनम कपूर
इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर अभिनेत्री जैक़लीन फ़र्नांडिस 'वॉर्डरोब मैलफ़ंक्शन' का शिकार होते-होते बचीं.
जैक़लीन फ़र्नांडिस, सोनम कपूर
इमेज कैप्शन, वहां मौजूद अभिनेत्री सोनम कपूर की नज़र जैक़लीन फ़र्नांडिस की ड्रेस में हुई गड़बड़ पर पड़ गई, और उन्होंने फ़ौरन उसे ठीक किया.
जैक़लीन फ़र्नांडिस, सोनम कपूर
इमेज कैप्शन, जब सब ठीक हो गया तो जैक़लीन फ़र्नांडिस ने सोनम कपूर के प्रति अपने आभार को उनसे गले लगकर जताया.