रणबीर पर कटरीना की चुप्पी!

जब करीना कपूर डंके की चोट पर कटरीना कैफ़ को अपनी भाभी बुला चुकी हैं तो कटरीना रणबीर पर क्यों चुप्पी साधे हैं. जानने के लिए पढ़िए आज की मुंबई डायरी.
रणबीर के बारे में कोई सवाल नहीं: कटरीना
जहां एक ओर करीना कपूर ने कटरीना कैफ़ और रणबीर कपूर के रिश्ते के सभी धागे ‘कॉफ़ी विद करन’ में खोल डाले. वहीं दूसरी ओर कटरीना रणबीर के बारे में किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहती.
हाल ही में कटरीना दुबई के एक इवेंट के लिए गई जहां उन्हें मीडिया से भी मिलना था.
कटरीना ने अपनी टीम को मैसेज करके यह साफ़ कर दिया कि वो रिलेशनशिप्स से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब नहीं देंगी.
कटरीना को इस दौरे पर तीन अलग अलग जगह अपीयरेंस देनी थी पर वह सिर्फ़ दो पर ही जा सकीं. इसके बाद कटरीना ने अपनी टीम से कह कर सभी इंटरव्यू को भी रद्द कर दिया.
मुंबई पुलिस का चेहरा अक्षय कुमार

ट्रैफ़िक नियमों और सड़क पर ठीक से गाड़ी चलाने के नियमों के पालन का संदेश अब मुंबई पुलिस अक्षय कुमार से दिलवा रही है.
मुंबई में रविवार को अक्षय पुलिस के साथ सड़कों पर उतरे जहां उन्होंने युवाओं को ज़िम्मेदारी से वाहन चलाने की नसीहत दी.
पुलिस का कहना है कि आजकल युवा पीढ़ी सिनेमा में अभिनेताओं को देख कर लापरवाही से गाड़ी चलाती है.
अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस का साथ देते हुए और एक सुपरस्टार की हैसियत से ट्रैफ़िक नियमों और हेलमेट के इस्तेमाल का संदेश युवाओं तक पुहंचाया.
सलमान को छुट्टी की ज़रूरत

लगातार दो फ़िल्में और एक टीवी शो ‘’ के बीच चक्कर काटते सलमान ख़ान को अब इंतज़ार है अपने जन्मदिन का जिसके बाद वो एक लंबी छुट्टी पर जाना चाहते है.
अपने भाई सोहेल की फिल्म ‘जय हो’ और साजिद नाडियाडवाला की ‘किक’ की शूटिंग के साथ सलमान बिग बॉस भी होस्ट कर रहे है.
जहां ‘जय हो’ का काम पूरा हो चूका है, वहीं 'किक' की शूटिंग अभी बाक़ी है.
27 दिसम्बर को सलमान 48 साल के हो जाएंगे जिसके बाद वो काम से ब्रेक लेकर छुट्टी पर जाएंगे. अगले साल की शुरुआत में सलमान की फिल्म ‘जय हो’ रिलीज़ होगी.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












