जब करीना ने कटरीना को भाभी बुलाया

अचानक क्यों भा गईं हैं कटरीना कैफ़ करीना कपूर को. क्या एक बार फिर गाना गाएंगे फरहान अख़्तर. जानने के लिए पढ़िए आज की मुंबई डायरी.
करीना कपूर की बेबाकी किसी से छिपी नहीं है. जल्द ही वो करण जौहर के शो कॉफी विद करण में नज़र आने वाली हैं. लेकिन शो में वो अकेली नहीं होंगी उनके साथ होगें उनके भाई रणबीर कपूर भी.
इस बातचीत के दौरान करीना ने बिना झिझके कटरीना को अपनी भाभी बुलाया.
कॉफी विद करण के रैपिड फायर राउंड में करीना से जब करण ने पूछा कि अगर वो किसी के साथ समलैंगिक रिश्ता बनाना चाहेंगी तो वो कौन होगी?
इस सवाल के जवाब में करीना ने कहा कि वो ऐसा रिश्ता सिर्फ अपनी भाभी कटरीना कैफ़ के साथ ही बना सकती हैं.
बातचीत के दौरान जब करण ने रणबीर से पूछा कि वो शादी कब कर रहे हैं तो करण की बात काटते हुए करीना बोलीं, "मैं तो रणबीर की शादी में लहंगा पहन चिकनी चमेली और शीला की जवानी पर नाचने के लिए तैयार हूँ."
फरहान अख़्तर ने फिर पकड़ा माइक

'भाग मिल्खा भाग' की कामयाबी के बाद अब फरहान अख्तर अपनी अगली फ़िल्म 'शादी के साइड इफ़ेक्टस' की तैयारी कर रहे हैं.
फ़िल्म के निर्माताओं ने फरहान को फ़िल्म में अपनी आवाज़ देने के लिए भी मना लिया है.
फरहान इस हफ्ते फ़िल्म का एक गाना रिकॉर्ड करेंगे. इससे पहले फरहान ने अपनी फिल्म 'रॉक ऑन' के लिए भी गाया था.
इस साल फरहान ने कई कॉलेजों और विदेश में भी कुछ म्यूज़िक शो किए हैं.
विद्या बालन का नया लुक

इन दिनों विद्या बालन 'शादी के साइड इफ़ेक्टस' और 'बॉबी जासूस' में व्यस्त हैं. हाल ही में बॉबी जासूस में उनका लुक रिवील किया गया.
बॉबी जासूस के निर्देशक हैं समर शेख़. फ़िल्म की निर्माता हैं अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>












