स्टंट के लिए आमिर को लेनी पड़ीं दवाएं!

आमिर ख़ान को क्यों लेना पड़ा दवाइयों का सहारा, ऋतिक रोशन की ख़राब सेहत की मार फ़िल्मों पर और सोनाक्षी सिन्हा को किसने दी साड़ी उपहार में. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.
साल के आख़िर में रिलीज़ होने वाली आमिर ख़ान की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'धूम-3' का नया गाना 'मलंग' यूट्यूब पर लॉन्च कर दिया गया.
इस गाने में आमिर ख़ान और कटरीना कैफ़ रस्सियों से लटक कर करतब दिखाते नज़र आ रहे हैं. ख़बरें हैं कि गाने की शूटिंग के दौरान आमिर ख़ान को चक्कर आ गए थे और उन्होंने दवाइयां खाकर शूटिंग पूरी की.
गाने को शूट करने की लागत पांच करोड़ रुपए आई. इसमें आमिर को 80 फ़ीट लंबी रस्सी पर कई बार घूमना था.
ऋतिक की बीमारी पड़ी फ़िल्मों पर भारी
'कृष-3' की रिलीज़ के बाद ऋतिक रोशन को एक बार फिर ज़बरदस्त सरदर्द का सामना करना पड़ा.

'कृष-3' की शूटिंग के दौरान ही उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी. ऋतिक ने जब दोबारा डॉक्टरों से संपर्क किया तो उन्हें पूरी तरह से आराम की सलाह दी गई. जिसकी वजह से उनकी आगामी फ़िल्म 'बैंग-बैंग' की शूटिंग को रोकना पड़ा. साथ ही उनकी एक और फ़िल्म 'शुद्धि' के निर्माताओं ने फ़िल्म की शूटिंग आगे के लिए टाल दी है.
ऋतिक दो महीने आराम के बाद 'बैंग-बैंग' की शूटिंग पूरी करेंगे और बाद में 'शुद्धि' की शूटिंग शुरू होगी.
सोनाक्षी को मिला तोहफ़ा
अपनी आने वाली फ़िल्म 'आर.राजकुमार' के प्रमोशन के लिए शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भारत भर का भ्रमण कर रहे हैं.
इसी सिलसिले में अहमदाबाद दौरे के दौरान शाहिद कपूर ने सोनाक्षी सिन्हा के लिए एक गुजराती साड़ी ख़रीदी और उन्हें भेंट की.
शाहिद का मानना है कि सोनाक्षी, साड़ी में बहुत ख़ूबसूरत लगती हैं. 'आर.राजकुमार' छह दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)</bold>












