सलमान के साथ काम करना चाहती हैं मिस यूनिवर्स

मिस यूनिवर्स हुईं सलमान ख़ान की 'दीवानी', 'बिकीनी रेस' में शामिल सोनम कपूर और रणवीर-दीपिका की 'रामलीला' में प्रियंका चोपड़ा की एंट्री. मनोरंजन जगत की हलचल पढ़िए आज की मुंबई डायरी में.
सलमान ख़ान की 'दीवानी' मिस यूनिवर्स
मिस यूनिवर्स ओलीविया कल्पो सलमान ख़ान के साथ काम करने को बेताब हैं. अपनी पहली भारत यात्रा पर आईं 21 वर्षीय अमरीकन मॉडल ओलीविया ने ये बात एक अख़बार से बातचीत में कही.
वो एड्स के प्रति जागरूकता अभियान के तहत भारत पहुंची हैं. अपनी टीम के साथ जल्द ही वो सलमान ख़ान से मिलेंगी.
ओलीविया बॉलीवुड से ख़ासी प्रभावित भी हैं.
ओलीविया दिल्ली में हुए कार्यक्रम में परंपरागत भारतीय तरीके से शरीक हुईं. उन्होंने बिंदी भी लगाई थी.
'बिकीनी रेस' में सोनम कपूर
अभिनेत्री सोनम कपूर अपने करियर में पहली बार बिकीनी में नज़र आएंगी और वो भी अपनी बहन रिया कपूर की फ़िल्म में.

रिया, 1980 की सुपरहिट फ़िल्म 'ख़ूबसूरत' का रीमेक बना रही हैं जिसमें सोनम कपूर वो किरदार निभा रही हैं जिसे ओरिजिनल फ़िल्म में रेखा ने निभाया था.
1980 की 'ख़ूबसूरत' का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था और इसमें रेखा पूरी फ़िल्म में परंपरागत भारतीय परिधानों में नज़र आईं थीं. लेकिन सोनम का रोल फ़िल्म के रीमेक में ख़ासा ग्लैमरस होगा और वो बिकीनी भी पहनेंगी.
फ़िल्म में अपने आपको 'बिकीनी-फ़िट' बनाने के लिए सोनम ख़ासी मेहनत भी कर रही हैं और खान-पान का ख़ास ख़्याल रख रही हैं.
फ़िल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू होगी और ज़्यादातर हिस्सा राजस्थान में शूट किया जाएगा.
'रामलीला' में प्रियंका

आजकल यूट्यूब पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फ़िल्म 'रामलीला' का ट्रेलर चर्चा का विषय बना हुआ है और इसे लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
अब ख़बर ये है कि फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा का एक आइटम सॉन्ग भी है.
गाने में प्रियंका काफ़ी 'बोल्ड' और 'सेक्सी अवतार' में दिखेंगी. इसे कोरियोग्राफ़ किया है मशहूर कोरियोग्राफ़र और निर्देशकर प्रभुदेवा के भाई विष्णु देवा ने.
प्रियंका इससे पहले 'बबली बदमाश' और 'पिंकी है पैसे वालों की' जैसे आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












