जब मिले रजनीकांत और मोदी

इमेज स्रोत, Narendra Modi
दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को मजबूत नेता और कुशल प्रशासक बताया है.
रविवार को नरेंद्र मोदी चेन्नई में रजनीकांत से मिलने उनके घर पहुंचे थे.
मीडिया की मौजूदगी में रजनीकांत ने मोदी से हाथ मिलाया और उन्हें गले लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि वह मोदी के यहाँ आने पर बेहद खुश हैं.
रजनीकांत ने मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि “हर कोई जानता है कि वह मजबूत नेता और सक्षम प्रशासक हैं. वह मेरे शुभेच्छु हैं और मैं भी उनका शुभचिंतक हूं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि जब भी और जो भी वह सोचें वो हो.”
राजनीति से दूरी बनाए रखने वाले रजनीकांत ने कहा कि यह राजनैतिक बैठक नहीं है. इस दौरान मोदी भी उनके बगल में खड़े थे.
भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देंने के सवाल पर रजनीकांत ने कहा कि मोदीजी ने तब उनसे मुलाकात की थी जब वह अस्पताल में भर्ती थे. उस वक्त उन्होंने उन्हें न्यौता दिया था कि वे जब कभी भी चेन्नई आएं तो साथ चाय पीएं. इसलिए वह अब आए हैं.
मोदी ने रजनीकांत के साथ करीब आधे घंटे का वक़्त बिताया.
भारतीय जनता पार्टी पहली बार तमिलनाडु में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का हरसंभव प्रयास कर रही है.
<bold> (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












