क्यों अनुष्का शरमाई विराट के नाम से?

फिल्म 'पीके' के ट्रेलर लॉन्च के मौक़े पर मुंबई के एक पत्रकार ने अनुष्का शर्मा से पूछा कि उनके पिछले कुछ दिन कैसे रहे?
पत्रकार का इशारा विराट कोहली और उनके परिवार से मुलाक़ात की तरफ़ था.
वजह ये कि आजकल अनुष्का और विराट की दोस्ती के चर्चे आम हैं.
पत्रकार के सवाल पर अनुष्का शरमा गईं. आमिर ख़ान ने मज़ाक में कहा, 'मैं भी यह सवाल पूछना चाहता हूं.'
अनुष्का ने मुस्कुराते हुए कहा, "हां, मेरा मतलब है...मैं क्या कहूं? यह मंच इस तरह के सवालों के लिए नहीं है."

आमिर ने कहा, "फिर इसके लिए किसी और मंच पर चलते हैं, लेकिन उन्हें इसका जवाब चाहिए."
इसके बाद पत्रकार ने कहा कि उनके इस सवाल और फ़िल्म के बीच एक संबंध है. क्योंकि अगर विराट यह फ़िल्म देखते हैं तो उन्हें अनुष्का से प्यार हो जाएगा.
अनुष्का ने हंसते हुए कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि यह फ़िल्म देखने के बाद पूरी दुनिया मुझे ज़्यादा प्यार करने लगे".
इसके बाद आमिर ने पत्रकारों से कहा कि वे व्यक्तिगत सवाल न करें.
मीडिया को तो इसका जवाब नहीं मिला लेकिन अनुष्का के शरमाने से यह तो साफ़ हो गया कि विराट अनुष्का के ज़िन्दगी में एक ख़ास भूमिका ज़रूर निभा रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












