क्यों फ़ेल हुई भारतीय टीम?

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
तमाम रिकॉर्डों और भारत के कप्तान विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड टेस्ट मैच 48 रन से हार गई.
भारत की हार के साथ ही टीम की कई कमियां भी सामने आ गईं.
फिल हयूज़ की मौत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग़मगीन थे और कप्तान माइकल क्लार्क भी पूरी तरह फिट नहीं थे.
ऐसे में लगता था कि कहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी ना पड़ जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
यक़ीनन टेस्ट क्रिकेट में एक कप्तान के तौर पर विराट कोहली अपने पहले इम्तिहान में कामयाब रहे.
उन्होंने बेहद धैर्य के साथ दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाज़ी की और शतक भी जमाए.
लचर प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Reuters
विराट कोहली के बाद सबसे शानदार प्रदर्शन सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय का रहा, ख़ासकर दूसरी पारी में उन्होंने जिस तरह से 99 रनों की पारी खेली.
एक बड़े स्कोर का पीछा करते हुए वह भी चौथी पारी में, ऐसा खेल दिखाना आसान नहीं हैं.
पहली पारी में भारत ने 444 रन जैसा बड़ा स्कोर भी बनाया.
चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने भी ठीक-ठाक बल्लेबाज़ी की.
अगर इन्हीं बल्लेबाज़ों ने दूसरी पारी में भी कुछ दमख़म दिखाया होता तो मैच का परिणाम कुछ और ही होता.
सबसे कठिन पल

इमेज स्रोत, Getty
विकेट में तेज़ गेंदबाज़ों के जूतों से बने कुछ पैच ज़रूर थे जिसका फ़ायदा नेथन लायन उठाने की कोशिश कर रहे थे.
सबसे कठिन पल कोहली और विजय ने निकाल दिए थे. अब ज़रूरी नहीं कि केवल दो बल्लेबाज़ ही सारा भार उठाकर भारत को जीत दिलाएं.
पुजारा, रहाणे और रोहित शर्मा कोई अनुभवहीन खिलाड़ी नहीं हैं और ना ही ऐसा है कि वो पहली बार किसी विदेशी दौरे पर हैं.
रोहित शर्मा के चयन पर अब सवाल खड़े होंगे तो शिखर धवन को भी कुछ कर के दिखाना होगा.
वैसे विराट कोहली का ग़ैरज़िम्मेदारी भरे शॉट से आउट होना भी क्रिकेट समीक्षकों को खल रहा है.
धोनी की वापसी

इमेज स्रोत, AFP
गेंदबाज़ी में ईशांत शर्मा, वरुण एरॉन और मोहम्मद शामी सही लाइन लेंथ से गेंदबाज़ी नहीं कर सके तो स्पिनर कर्ण शर्मा का चयन भी समझ से परे रहा.
अब अगले मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम में आ जाएंगे.
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने पीठ में दर्द के बावजूद साहसिक शतकीय पारी खेली.
इसके अलावा दोनों पारियों को उन्होंने सही समय पर समाप्त घोषित किया जिससे मैच में जान बनी रही.
अब उनका खेलना मुश्किल है जिसका फ़ायदा भारत को मिल सकता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












