तेंदुलकर से भी तेज़ निकले संगकारा

इमेज स्रोत, AP
श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 12,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
वह दुनिया के पाँचवें बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 12,000 रनों का मुक़ाम हासिल किया है.
37 वर्षीय संगकारा ने शनिवार को वेलिंगटन में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ये उपलब्धि हासिल की.
संगकारा ने 12,000 रनों तक पहुंचने के लिए 224 टेस्ट पारियां खेली और इस मुक़ाम पर पहुंचने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन गए.
संगकारा के नाम टेस्ट मैचों में 37 शतक भी दर्ज हैं.
सचिन को पछाड़ा
टेस्ट में 12,000 रन पूरे करने के लिए भारत के सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग दोनों ने 247 पारियां खेली थीं.

इमेज स्रोत, PA
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक (15,921) रनों का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उनके बाद दक्षिण अफ़्रीका के जैक कैलिस (13,289) और राहुल द्रविड़ (13,288) और संगकारा का स्थान है.
संगकारा ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी रनों का पहाड़ खड़ा किया है. उन्होंने 390 वनडे मुक़ाबलों में 13,372 रन बनाए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.) </bold>












