धोनी के दस साल: कब-कब किया धमाल

इमेज स्रोत, GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को एकदिवसीय मैचों में अपने दस साल पूरे कर लिए हैं.
धोनी के दस साल पूरे होने पर सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर हैशटैग #10YearsofDHONIsm ट्रेंड कर रहा है.
आइए, नज़र डालते हैं उनके क्रिकेट करियर पर.
वनडे
महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पहला एकदिवसीय मैच 23 दिसंबर, 2004 को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेला था. बांग्लादेश के चटगाँव में हुए मैच में धोनी बिना कोई रन बनाए रन आउट हो गए थे. यह मैच भारत 11 रन से जीता था.
टेस्ट

इमेज स्रोत, AP
धोनी ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2005 में की थी. दो दिसंबर से छह दिसंबर, 2005 तक चले मैच में धोनी ने विकेट के पीछे एक कैच लिया था और पहली पारी में 30 रन बनाए थे. यह मैच ड्रॉ रहा था.
अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20
धोनी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच एक दिसंबर, 2006 को दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ जोहानिसबर्ग में खेला था. भारत यह मैच छह विकेट से जीता था. धोनी का प्रदर्शन बहुत शानदार नहीं रहा. वो बगैर खाता खोले पवेलियन वापस हो गए और विकेट के पीछे उन्होंने एक कैच लिया था.
टॉप स्कोर

इमेज स्रोत, PTI
धोनी का अब तक का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 183 रन (145 गेंद) है. उन्होंने साल 2005-06 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ नंबर तीन पर खेलते हुए भारत को विजय दिलाई. उन्होंने इस पारी में 15 चौके और 10 छक्के मारे थे. यह एकदिवसीय मैच में किसी भी भारतीय विकेट कीपर का सर्वाधिक स्कोर है.
टेस्ट मैच में उनका अधिकतम स्कोर 224 रन है. जो उन्होंने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ साल 2013 में बनाया था.
अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 में उनका अधिकतम स्कोर रहा है नाबाद 48 रन. यह स्कोर उन्होंने साल 2012 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेले गए मैच में बनाया था.
रन और विकेट के पीछे कैच

इमेज स्रोत, JAVED
धोनी अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 89 मैचों की 142 पारियों में कुल 4841 रन बना चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने अब तक 248 कैच लपके हैं. वो टेस्ट में छह शतक 33 अर्धशतक लगा चुके हैं.
वनडे में उन्होंने 250 मैचों की 219 पारियों में 8192 रन बनाए हैं. वो अब तक नौ शतक और 56 अर्धशतक लगा चुके हैं. वनडे में उन्होंने 227 कैच लपके हैं.
अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 में 50 मैचों की 45 पारियों में उन्होंने अब तक 849 रन बनाए हैं. विकेट के पीछे उन्होंने 25 कैच लपके हैं.
कप्तानी और विश्व कप

इमेज स्रोत, Getty
धोनी पहली बार सितंबर, 2007 में भारत की ट्वेंटी-20 टीम के कप्तान बनाए गए थे.
साल 2007 में ही उन्होंने पहली बार भारत की वनडे टीम की भी कमान संभाली. अगले साल यानी 2008 में पहली बार भारत की टेस्ट टीम के कप्तान बने.
धोनी की अगुवाई में भारत साल 2011 में वनडे विश्व कप और 2007 में अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 विश्व कप जीत चुका है.
धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग ट्वेंटी-20 शृंखला में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को साल 2010 और 2011 में जीत दिला चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












