धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.
उनका संन्यास तुरंत प्रभाव से लागू होगा और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सिडनी में 6 जनवरी से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच की कप्तानी विराट कोहली करेंगे.
धोनी का कहना है कि वह उनके लिए क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट में खेलने का तनाव लेने के बजाय अब वन डे और टी-20 पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

इमेज स्रोत, AP
धोनी को भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची.
बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है.
बीसीसीआई ने धोनी का इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








