धोनी ने बनाया स्टंपिंग का विश्व रिकॉर्ड

इमेज स्रोत, AFP
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी उपलब्धियों के ताज़ में एक नया नगीना जोड़ लिया है.
धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को 134वीं स्टंपिंग के साथ क्रिकेट में सर्वाधिक स्टंपिंग करने का नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया.
भारतीय कप्तान ने ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर मिचेल जॉनसन को स्टंप करके यह रिकॉर्ड बनाया.
उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा है.
धोनी ने 460 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की जबकि संगकारा ने 485 पारियों में स्टंप के पीछे 133 शिकार किए.
सूची

इमेज स्रोत, AFP
टेस्ट क्रिकेट में धोनी के नाम पर 38 स्टंपिंग दर्ज हैं जबकि वनडे में उन्होंने 85 स्टंपिंग की हैं. टी 20 में भी उन्होंने 11 बल्लेबाज़ों को स्टंप किया है.
दूसरी तरफ संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट में 20 स्टंपिंग की हैं जबकि वनडे में उनके नाम 93 स्टंपिंग हैं. टी20 में वह 20 स्टंपिंग कर चुके हैं.
श्रीलंका के ही एक अन्य विकेटकीपर रोमेश कालूवितराना इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.
उनके खाते में 270 पारियों में 101 स्टंपिंग की थी. भारत के नयन मोंगिया 52 स्टंपिंग के साथ इस सूची में 10वें स्थान पर हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












