#IndVPak : वीरेंद्र सहवाग ने किस पर फोड़ा 'पटाखा'?

इमेज स्रोत, Twitter/@virendersehwag
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के एक बयान पर बहस छिड़ गई है. सहवाग का ये बयान ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार के बाद सामने आया.
सहवाग ने पाकिस्तान की जीत के बाद भारत के कुछ हिस्सों में कथित तौर पर पटाखे फोड़े जाने का ज़िक्र किया है और इसके जरिए दिवाली के मौके पर पटाखे चलाने पर लगाई गई रोक पर सवाल उठाया है.
सहवाग ने सोमवार सुबह ट्विटर पर लिखा, "दिवाली के मौके पर पटाखों पर पाबंदी है लेकिन कल भारत के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान की जीत पर पटाखे चलाए गए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
वीरेंद्र सहवाग ने आगे लिखा, "अच्छा वो क्रिकेट की जीत का जश्न मना रहे होंगे."
सहवाग इसके आगे लिखते हैं, "तो, दिवाली पर पटाखे चलाने में क्या नुक़सान है. हिपोक्रेसी क्यों, सारा ज्ञान तब ही याद आता है."
सोशल मीडिया पर बहस
सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये ट्वीट सोमवार सुबह 11 बजकर 49 मिनट पर पोस्ट किया और अगले तीन घंटे में 46 हज़ार से ज़्यादा लोग इसे रीट्वीट कर चुके थे.
ट्वीट पोस्ट होने के करीब दस मिनट बाद ही सहवाग #viru और #Sehwag हैशटैग ट्विटर ट्रेंड में थे और घंटों बाद भी वो ट्रेंड में बने रहे.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 1
सहवाग ने भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद भी ट्वीट किया था.
उन्होंने पाकिस्तान टीम को जीत पर बधाई दी थी और उम्मीद की थी कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में वापसी करेगी.
लेकिन, उनके जिस ट्वीट ने देश में बहस शुरू करा दी, वो 'पटाखे' से जुड़ा था.
सहवाग की मंशा पर सवाल
सहवाग ने जो कहा उसे लेकर सोशल मीडिया में कई लोगों ने उनका समर्थन किया तो कई पत्रकारों, लेखकों और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के नेताओं ने सहवाग की मंशा पर सवाल उठाए. ट्वीट में कही गई बातों को लेकर उनसे सवाल भी पूछे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
भारतीय टीम रविवार के पहले तक वर्ल्ड कप के हर मुक़ाबले में पाकिस्तान पर भारी पड़ी थी.
भारत ने वनडे और ट्वेंटी-20 मिलाकर कुल 12 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान को मात दी थी. इनमें से कई मैचों में वीरेंद्र सहवाग भी टीम का हिस्सा थे.
दुबई में रविवार को खेले गए मैच में भारतीय टीम खेल के किसी मोर्चे पर पाकिस्तान के आगे टिक नहीं सकी.
हार के बाद सोशल मीडिया में कई खिलाड़ियों को ट्रोल भी किया गया. तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा.
भारतीय टीम की हार के बाद
शमी सोमवार के मैच में गेंद से असर छोड़ने में कामयाब नहीं रहे थे. पाकिस्तान के ओपनरों बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने शमी के 3.5 ओवरों में 43 रन बटोर लिए. वो भारत के सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 2
भारतीय टीम की हार के बाद से ही हैशटैग #Shami भी ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे.
कई लोगों ने उन्हें निशाने पर लिया तो कई एक ने उनके समर्थन में ट्वीट किया और पहले के मैचों में उनके अच्छे प्रदर्शन का ज़िक्र किया.
शमी का समर्थन करने वालों में पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान भी हैं.
उन्होंने लिखा कि वो भी ऐसे मैचों का हिस्सा रहे हैं जिनमें भारत को पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी लेकिन कभी उन्हें पाकिस्तान जाने को नहीं कहा गया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
सहवाग से शमी की ट्रोलिंग को लेकर भी सवाल पूछे गए. कई यूज़र ने सवाल किया कि आखिर उन्होंने शमी के समर्थन में कुछ क्यों नहीं कहा?
शमी का समर्थन
इसके बाद सोमवार को दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे सहवाग ने एक और ट्वीट किया और मोहम्मद शमी को निशाना बनाए जाने की आलोचना की. सहवाग ने लिखा कि वो शमी के साथ हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, "मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हो रहा हमला सदमे में डालने वाला है और हम उनके साथ खड़े हैं. वो एक चैंपियन हैं और जो कोई भारत की कैप पहनता है उनके दिलों में ऑनलाइन रहने वाली भीड़ के मुक़ाबले कहीं गहरे तक भारत होता है. शमी हम आपके साथ हैं. अगले मैच में दिखा दो जलवा."
भारतीय टीम में खेलते वक़्त विरेंद्र सहवाग के जोड़ीदार रहे गौतम गंभीर ने भी पाकिस्तान की जीत पर पटाखे चलाने वालों को निशाने पर लिया.
गंभीर ने सोमवार को किए एक ट्वीट में लिखा, " पाकिस्तान की जीत पर जो पटाखे फोड़ रहे हैं वो भारतीय नहीं हो सकते हैं!"
उन्होंने आगे लिखा, "हम अपने लड़कों (भारतीय टीम के खिलाड़ियों) के साथ हैं. "
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
गंभीर भारतीय जनता पार्टी के सांसद भी हैं. उनके ट्वीट पर भी सोशल मीडिया यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही. कई यूजर्स ने वीरेंद्र सहवाग और गंभीर को एक साथ 'निशाने' पर लिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
पटाखे से जुड़े ट्वीट से कई ट्विटर यूज़र को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का वो वीडियो संदेश याद आ गया जिसमें उन्होंने दिवाली में पटाखे न चलाने की बात की थी.
इसी दौरान, पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद और बांग्लादेश में पाकिस्तान के हाईकमीशन की ओर से किए गए ट्वीट भी चर्चा में रहे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
शेख़ रशीद अहमद ने पाकिस्तान की जीत को 'इस्लामी दुनिया की क्रिकेट जीत' बताया वहीं बांग्लादेश में पाकिस्तान के हाई कमीशन ने एक वीडियो पोस्ट किया.
इसमें पाकिस्तान की जीत के बाद लोग जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं. पाकिस्तान के हाई कमीशन ने पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के लिए बांग्लादेश को शुक्रिया कहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)






















