पाकिस्तान की जीत पर शोएब अख़्तर ने हरभजन को किया ट्रोल, कहा- बर्दाश्त करो

इमेज स्रोत, Getty Images
टी20 विश्व कप के मुक़ाबले में भारत की पाकिस्तान से हार के बाद ट्विटर पर ना सिर्फ़ फ़ैन्स के बीच बल्कि पूर्व खिलाड़ियों के बीच भी ट्रोलिंग हुई.
पूर्व भारतीय गेंदबाज़ हरभजन सिंह और पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ शोएब अख़्तर के बीच हल्की-फुल्की नोंक-झोंक होती रहती है.
इस बार भी पाकिस्तान की जीत पर शोएब अख़्तर ने हरभजन सिंह को उनके एक बयान पर ट्रोल करने का मौक़ा नहीं छोड़ा. उन्होंने भारत की हार को लेकर हरभजन सिंह से कहा कि 'क्या कर सकते हैं, बर्दाश्त करो.'
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक टीवी चैनल पर हरभजन सिंह ने कहा था कि पाकिस्तानी टीम को भारत को वॉकओवर दे देना चाहिए. फिर से हारकर निराश क्यों होना चाहते हैं.
उन्होंने कहा था, "मैंने शोएब अख़्तर को बोल दिया कि इस बार आपका खेलने का क्या फ़ायदा, आप हमें वॉकओवर ही दे दो. हमारे साथ खेलोगे, फिर हारोगे, फिर निराश होओगे. कोई चांस नहीं है भाई. हमारी टीम बहुत मज़बूत है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इसी बयान को लेकर शोएब अख़्तर ने एक वीडियो ट्वीट करके हरभजन से पूछा, "हरभजन सिंह वॉकओवर लेना है, नहीं लेना, अच्छा... क्या कर सकते हैं... दिन का मज़ा उठाओ, बर्दाश्त करो."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने एक और ट्वीट में हरभजन सिंह से पूछा, "कहां हो यार??"
हरभजन सिंह ने भी मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने शोएब अख़्तर के ट्रोल करने पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन भारतीय टीम के लिए संदेश दिया और पाकिस्तानी टीम को बधाई दी.
उन्होंने कहा, "आज भारत का दिन नहीं था. मुझे विश्वास है कि वो ग़लतियों से सीखेंगे और मज़बूती के साथ वापसी करेंगे. लेकिन मैं पाकिस्तान की उसकी शानदार जीत के लिए तारीफ़ करूंगा. वो आज बेहतर टीम थे."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
दुबई में रविवार को हुए टी20 विश्व कप मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकट से हरा दिया.
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 29 सालों से चला आ रहा विश्व कप में भारत से हार का सिलसिला भी तोड़ दिया. इसे पाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक जीत बताया जा रहा है.
दोनों ही टीमों का ये पहला टी20 विश्व कप मैच था. भारत ने मैच में सात विकट के नुक़सान पर 151 रन बनाए जबकि पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए ही 20 ओवर से पहले ही लक्ष्य पूरा कर लिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
पूर्व खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया
भारत के अन्य पूर्व क्रिकेटर्स ने भी मैच के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं दीं.
पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, "बहुत ख़ूब पाकिस्तान, इसे स्टाइल में जीतने की अद्भुत कोशिश. मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया मज़बूत वापसी करेगी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
वहीं, वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, "भारत के ख़िलाफ़ विश्व कप की हारों को ख़त्म करने का क्या तरीक़ा था. खेल को पाकिस्तान के पाले में करने के लिए अफ़रीदी ने शुरुआती झटके दिए और फिर ओपनर्स ने कोई मौक़ा नहीं छोड़ा. बाबर और रिज़वान की बेहतरीन बल्लेबाज़ी. मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया मज़बूती से वापसी करेगी.."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
मोहम्मद कैफ़ ने पाकिस्तान के लिए ट्वीट किया, "क्या साझेदारी थी."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
इरफ़ान पठान ने विराट कोहली और रिज़वान की तस्वीर डालते हुए ट्वीट किया, "यही खेल भावना है, मानवीयता की भावना. याद रखें लोगों को ख़ुद को बेवकूफ़ ना बनाने दें."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले ने भी विराट और रिज़वान के गले मिलने को लेकर ट्वीट किया, "विराट, रिज़वान और बाबर के बीच और युवा पाकिस्तानी खिलाड़ियों व धोनी के बीच आख़िरी के दृश्य बहुत अच्छे लगे. प्रचार और दिखावे से परे, यह खेल की सच्ची कहानी है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8

इमेज स्रोत, Michael Steele-ICC/ICC via Getty Images
विराट कोहली हुए नाराज़
मैच की चर्चा के बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का एक जवाब वायरल हो रहा है जो उन्होंने एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में दिया.
पाकिस्तान पत्रकार ने कोहली से भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन के बारे में सवाल किया था.
उन्होंने पूछा, "क्या आपने रोहित शर्मा को बाहर करके ईशान किशन को टीम में जगह देने के बारे में सोचा था? ईशान ने वॉर्म अप मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था."
पाकिस्तान पत्रकार का यह सवाल सुनकर विराट कोहली कुछ सेकेंड तक चुप रहे और फिर उन्होंने हँसते हुए कहा, "यह बहुत ही बहादुरी भरा सवाल है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
''आप रोहित शर्मा को ड्रॉप कर देते?''
इसके बाद विराट ने पत्रकार से ही पलटकर पूछ लिया, "आपको क्या लगता है, सर? मैं तो उस टीम के साथ खेला जो मुझे बेस्ट लगी. आपकी क्या राय है? क्या आप रोहित शर्मा को टी-20 इंटरनेशनल से ड्रॉप कर देते? आप रोहित शर्मा को ड्रॉप कर देते?"
विराट ने कहा, "आपको पता है ना रोहित ने पिछले मैच में हमारे लिए क्या किया था?"
इसके बाद विराट ने हँसते हुए अपने हाथों से अपना चेहरा छिपा लिया और बोले, "अनबिलिविएबल!"
उन्होंने कहा, "सर अगर आपको विवाद चाहिए तो पहले से बता दीजिए. फिर मैं उसी हिसाब से जवाब दूँगा."
रविवार के मैच में रोहित शर्मा पाकिस्तान के शाहीन अफ़रीदी की पहली ही बॉल पर आउट हो गए थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तानी मीडिया में क्या छपा
पाकिस्तान के मीडिया में भी पाकिस्तान की जीत की ख़बरें छाई हुई हैं. कहीं, पाकिस्तान में लोगों के जश्न मनाने की ख़बरें, कहीं पूर्व खिलाड़ियों व नेताओं से बधाइयां तो कहीं खिलाड़ियों के भावुक परिवार की ख़बरें दी गई हैं.
जिओ टीवी की एक ख़बर में दिखाया गया है कि पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आज़म के पिता पाकिस्तान की जीत के बाद स्टेडियम में ही ख़ुशी से रो पड़े. वहां मौजूद अन्य लोग उन्हें चुप कराने पहुंचे.
न्यूज़ वेबसाइट दुनिया पर एक ख़बर है कि भारत से जीत के बाद बाबर आज़म अपनी टीम को अति उत्साहित होने से बचने के लिए कह रहे हैं.
वेबसाइट के मुताबिक बाबर आज़म ड्रेसिंग रूम में कह रहे हैं, "ये अभी शुरुआत है, इसका मज़ा उठाओ लेकिन अति उत्साहित नहीं हो. हमें आगे फ़ोकस करना है, ये गुज़र गया. हमारा फ़ोकस विश्व कप जीतना है. हम कभी भी रिलेक्स नहीं होंगे. अपना 100 प्रतिशत देंगे. एक टीम के तौर पर हम आज जीते हैं."
न्यूज़ वेबसाइट डॉन ने ख़बर दी है कि इस मैच से पांच चीज़ें निकलकर आई हैं.
अख़बार लिखता है कि पहली बात ये कि खेल में कुछ हमेशा के लिए नहीं होता, ना तो हार और ना ही जीत. दूसरा कि इस जीत की कहानी में तीन सुपरस्टार्स का सबसे ज़्यादा योगदान था, बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और शाहीन अफ़रीदी.
तीसरा, आज़म और रिज़वान की जोड़ी ने स्ट्राइक रोटेशन की अहमियत बताई. साथ ही बताया कि टी20 में सिर्फ़ चौके-छक्के नहीं चाहिए होते. चौथा, कोहली की टीम के चुनाव में हार्दिक पंड्या को जगह देना सही फ़ैसला नहीं था. आख़िर में पांचवां ये कि पाकिस्तान में बदहाल आर्थिक हालत और ख़राब स्थितियों के बीच लोगों को सुकून और ख़ुशी देने वाली इस ख़बर की ज़रूरत थी.
(कॉपी - कमलेश)
बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














