#INDvPAK - विराट कोहली पर भारी बाबर आज़म की पारी, क्या कप्तानों पर इंज़माम का दावा सही निकला?

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान ने 29 साल के विश्व कप के इतिहास में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम को हराकर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है.
1992 में 50 ओवरों के विश्व कप में पहली बार भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ था और तब से लेकर अब तक 50 ओवरों और 20 ओवरों के विश्व कप के 12 मुक़ाबलों में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम हारती आई थी.
आख़िरकर 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने रविवार को इतिहास रच दिया और पूरे 10 विकेट से भारत को मात दी.
पूरा मैच एकतरफ़ा रहा और पाकिस्तान हर मोर्चे पर भारत पर बढ़त बनाता नज़र आया.
लेकिन दूसरी ओर भारतीय टीम की भी तारीफ़ करनी होगी कि उसने लड़ाई का जज़्बा नहीं छोड़ा और एक सम्मानजनक लक्ष्य पाकिस्तान के आगे रखा.
हालांकि, इस सम्मानजनक लक्ष्य को देने में भी कप्तान विराट कोहली की पारी की बड़ी भूमिका रही.

इमेज स्रोत, Getty Images
एक समय भारतीय टीम का स्कोर छह ओवर में 3 विकेट के नुक़सान पर सिर्फ़ 36 रन था और दूसरी ओर कप्तान कोहली जमे हुए थे.
उन्होंने 49 गेंदों में 57 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया.
हर मोर्चे पर दबाव में दिखी भारतीय टीम
पहले ओवर से टिके हुए कोहली को शाहीन अफ़रीदी ने 19वें ओवर में आउट करने में सफलता पाई. यह कोहली ही थे जो कभी सूर्यकुमार यादव (11) तो कभी ऋषभ पंत (39) तो कभी रविंद्र जडेजा (13) के सहारे भारतीय टीम को 151 के स्कोर तक लेकर गए.
विराट कोहली और ऋषभ पंत ने 53 रन की साझेदारी की.
पाकिस्तान की टीम इस मैच में हर मोर्चे पर मज़बूत नज़र आई. शुरुआत के तीन ओवरों में शाहीन शाह अफ़रीदी ने दो विकेट निकालकर भारत को दबाव में ला दिया.

इमेज स्रोत, Reuters
इसको कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भी स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि ''हम जो चाहते थे मैदान पर वो नहीं कर सके और शुरू में ही तीन विकेट गंवाने से वापसी कठिन हो जाती है.''
भारतीय टीम बल्लेबाज़ी से बड़ा कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन उससे उम्मीद थी कि वो गेंदबाज़ी से कुछ न कुछ जौहर ज़रूर दिखाएगी क्योंकि उसने प्लेइंग-11 में तीन तेज़ गेंदबाज़ों और दो स्पिनर्स को जगह दी थी.
एक ओर जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी जैसे तेज़ गेंदबाज़ थे तो दूसरी ओर वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा के रूप में स्पिनर भी थे. लेकिन बल्लेबाज़ों के मुक़ाबले गेंदबाज़ तो कुछ भी कमाल नहीं दिखा सके और कोई एक विकेट तक नहीं ले सका.
कप्तान कोहली ने शुरुआत के चार ओवरों में चार अलग-अलग गेंदबाज़ों से ओवर डलवाए, लेकिन इसमें उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
बाबर हैं कोहली से बेहतर?

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत और पाकिस्तान के मुक़ाबले से पहले पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान इंज़माम-उल-हक़ ने जिओ न्यूज़ से इंटरव्यू में कहा था कि बाबर आज़म भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से तकनीकी रूप से बेहतर हैं.
उन्होंने कहा, "मुझे उनमें (बाबर आज़म) सबसे अच्छी बात ये लगती है कि उनमें रन बनाने की भूख है और हर बार बड़ा स्कोर खड़ा करने की उत्सुकता. मैंने किसी और खिलाड़ी में ऐसी भूख नहीं देखी. उनके बारे में एक और सकारात्मक बात ये है कि वो हमेशा खेल पर फ़ोकस करते हैं. मुझे लगता है कि वो कई क्रिकेट रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं."
बाबर आज़म और विराट कोहली की तुलना को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो इंज़माम ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों की अपनी-अपनी ख़ासियत, बल्लेबाज़ी और रन बनाने का तरीक़ा है.
लेकिन, उन्होंने बाबर आज़म की तारीफ़ में कहा, "अगर आप देखेंगे कि अब तक बाबर ने जैसा क्रिकेट खेला है और उसकी कोहली के शुरुआती कुछ सालों से तुलना करें तो बाबर थोड़ा आगे नज़र आते हैं."

इमेज स्रोत, Getty Images
इंज़माम के अगर दावे को देखें तो वो उम्र के कारण बाबर को कोहली से आगे बता रहे थे, लेकिन रविवार के मैच को देखा जाए तो यह दिखाता है कि कोहली दबाव में कैसा प्रदर्शन कर सकते हैं.
एक ओर जहां पूरी भारतीय टीम ढहती जा रही थी वहीं दूसरी ओर कोहली अपनी ज़िम्मेदारी भरी पारी खेल रहे थे. वहीं, बाबर की बात करें तो उन्हें शुरुआत में ही टॉस जीतकर मज़बूत बढ़त हासिल हो गई थी.
कोहली ने कहा था कि अगर वो टॉस जीतते तो वो भी पहले गेंदबाज़ी ही करते क्योंकि बाद में ओस गिरती है और उसका फ़ायदा बल्लेबाज़ को होता है.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान कहा कि टॉस इस टूर्नामेंट में काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है क्योंकि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाज़ों को अच्छी पकड़ देती है.
बाबर को पूरे मैच में सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान का बड़ा सहयोग मिला. विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने 55 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके लगाए.
कोहली और बाबर की तुलना

इमेज स्रोत, Reuters
इंज़माम ने बाबर और कोहली की तुलना करके एक बार फिर दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों में कौन बेहतर है इस पर बहस छेड़ दी है.
लेकिन इसमें कोई शक़ नहीं है कि कोहली के रिकॉर्ड को देखते हुए यह कहा जा सकता है यह तुलना बेमानी है.
कोहली ने जहां 91 टी-20 मैचों में 3,216 रन बनाए हैं, वहीं बाबर ने 62 मैचों में 2272 रन बनाए हैं. वहीं कोहली के 254 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों में 12 हज़ार से अधिक रन हैं तो बाबर के 83 एकदिवसीय मैचों में 3,985 रन हैं.
हालांकि, इसमें उम्र का बड़ा फ़ासला भी है. कोहली जहां जल्द ही 33 साल के होने वाले हैं वहीं बाबर अभी 28 के पूरे नहीं हुए हैं. इस कारण भी इंज़माम ने कहा कि वो कोहली से आगे होंगे लेकिन यह तो समय ही बता पाएगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
सोशल मीडिया पर हलचल
भारत की हार से जहां एक ओर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक मायूस हैं वहीं पाकिस्तान में वर्ल्ड कप में भारत के ख़िलाफ़ पहली जीत पर काफ़ी ख़ुशी का इज़हार किया जा रहा है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मैच देखते हुए अपने मंत्रिमंडल की तस्वीर ट्वीट की है जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बधाई दी है.
इमरान ख़ान ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान टीम को मुबारकबाद और ख़ासकर बाबर आज़म को जिन्होंने आगे रहते हुए ख़ुद नेतृत्व किया और साथ ही साथ रिज़वान और शाहीन अफ़रीदी को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं. राष्ट्र आप सब पर गर्व करता है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
दूसरी ओर इमरान ख़ान सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल शेख़ रशीद अहमद ने एक क़दम आगे बढ़ते हुए यह तक कह दिया कि यही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का फ़ाइनल था और वो इसके लिए पूरे इस्लामी दुनिया के लोगों को मुबारकबाद देते हैं.
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने अपना लोहा मनवाया है. उन्हें अफ़सोस है कि वो अपनी ज़िम्मेदारियों के कारण यह मैच स्टेडियम में जाकर नहीं देख सके. इस्लामाबाद, रावलपिंडी के ट्रैफ़िक पुलिस को हिदायत दी है कि कंटेनर हटा दिए जाएं ताकि क़ौम इस जश्न को ऐतिहासिक तरीक़े से मनाए. पाकिस्तान की टीम और पाकिस्तान की क़ौम को मुबारक हो, हमारा फ़ाइनल आज ही था. दुनिया भर के मुसलमानों के जज़्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे. पूरी इस्लामी दुनिया को जीत मुबारक हो."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
कोहली ने कहा वो टीमों में भेद नहीं करते
पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख़ रशीद अहमद जहां इसे इस्लामी दुनिया की क्रिकेट की जीत बता रहे हैं. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि वो हर एक टीम को अपने एक जैसे प्रतिद्वंदी के तौर पर देखते हैं.
उन्होंने कहा कि ''क्रिकेट एक सम्मानित खेल है और हम किसी भी टीम में भेद नहीं करते हैं. हम हारे हैं स्वीकार करते हैं और उन्हें जीत का श्रेय देते हैं और अब हम सकारात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे.''
"हमने पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें क्रेडिट देने और यह स्वीकार करने में कोई शर्मिंदगी नहीं है कि वो हमसे अच्छा खेले. हमने पूरी कोशिश की और अपनी स्थिति के अनुसार हमने सम्मानित लक्ष्य दिया. लेकिन उनको जीत का श्रेय जाता है."
विराट कोहली ने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफ़रीदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने नई गेंद से बहुत अच्छे तरीक़े से गेंदें डालीं और इसने भारतीय टीम को तुरंत बैकफ़ुट पर डाल दिया.
हालांकि, कोहली ने फिर एक बार दोहराया कि यह टूर्नामेंट का पहला मैच है और इससे बाक़ी के मैचों का अंदाज़ा नहीं लगाना चाहिए.
उन्होंने कहा, "ये हार नहीं सीख है क्योंकि यह पहला ही मुक़ाबला है और अभी आगे बहुत मैच बाक़ी हैं."
(कॉपी - मोहम्मद शाहिद)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













