भारत पाकिस्तान मैच पर पीसीबी चीफ़ रमीज़ राजा बोले- इंशाअल्लाह जीते तो...

विराट कोहली और रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय कप्तान विराट कोहली से आने वाले रविवार यानी 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप मैच को लेकर एक सवाल किया गया.

विराट कोहली ने जवाब दिया, "हमारे लिए ये किसी भी दूसरे मैच की तरह है."

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कप्तान विराट कोहली का ये बयान 'एक अपवाद' की तरह लिया जा सकता है.

करीब 28 महीने बाद दोनों देशों की टीमें आमने-सामने होंगी और इनके बीच 'टक्कर' को लेकर सीमा के आर-पार ज़बरदस्त चर्चा है.

पीसीबी प्रमुख रमीज़ राजा भी मानते हैं कि ये एक 'आम मैच' नहीं है और अगर भारत के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की टीम जीतती है तो उनके 'देश का मनोबल बढ़ेगा.'

भारत में भी इस मैच को लेकर उत्सुकता है लेकिन कई राजनीतिक दल 'मैच रद्द करने' की मांग भी कर रहे हैं.

रमीज़ राजा

इमेज स्रोत, Twitter/@iramizraja

क्या बोले रमीज़ राजा?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा की राय है कि उनकी टीम और उनके देश के लिए ये एक 'स्पेशल मैच' है.

रमीज़ राजा ने एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया.

इसमें रमीज़ राजा ने फैन्स से अपील की कि वो पाकिस्तान टीम का समर्थन करें.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

रमीज़ राजा ने कहा, "आपको पता ही है कि मैच आ रहा है. मैं सब फैन्स से ये चाह रहा हूं कि आप पाकिस्तान टीम के पीछे खड़े रहें क्योंकि ये बड़ा इम्पॉर्टेंट (महत्वपूर्ण मैच) है. एक तरह से अगर हम मैच वो जीतते हैं और इंशाअल्लाह जीतेंगे तो एक पूरी कौम को बड़ा अच्छा मैसेज जाएगा."

भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच आखिरी मुक़ाबला 16 जून 2019 को वनडे वर्ल्ड कप में खेला गया था. उस मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ी थी.

अब 24 अक्टूबर को जो मैच होना है, उसे लेकर बहस लगातार तेज़ हो रही है और इसमें सिर्फ़ क्रिकेट खिलाड़ी, प्रशासक, अधिकारी, खेल समीक्षक और फैन्स शामिल नहीं है. राजनीति के कई बड़े नाम भी मैच को लेकर बयान दे रहे हैं.

फैन्स

इमेज स्रोत, Reuters

मैच नहीं खेलने की मांग

भारत में पाकिस्तान के साथ तल्ख रिश्तों और जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई संदिग्ध चरमपंथी घटनाओं का हवाला देते हुए इस मैच को रद्द करने की मांग भी उठ रही है और हर बीतते दिन के साथ ये मांग उठाने वालों में कुछ नए नाम जुड़ रहे हैं.

विपक्ष के नेताओं के साथ केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के कई नेता भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच नहीं खेलने की बात कर चुके हैं.

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही द्विपक्षीय क्रिकेट लंबे वक़्त से बंद है.

लेकिन आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में जब ये दोनों टीमें टकराती हैं तो सीमा के इधर-उधर पारा तेज़ी के साथ ऊपर चला जाता है. ऐसा किसी और खेल में नहीं होता.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

'टिकट की डिमांड'

भारतीय कप्तान विराट कोहली एलान कर चुके हैं कि ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉ़र्मेट में वो भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. विराट ट्रॉफी जीतना चाहते हैं और भारत की टीम को अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ही करनी है.

कई दिन से मैच को लेकर बनी उत्सुकता के उलट कोहली दावा करते हैं कि उन्हें पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच को लेकर कभी 'कोई अलग तरह का अहसास नहीं हुआ.'

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कोहली ने कहा, " ईमानदारी से कहूं तो मुझे कभी ऐसा नहीं लगा."

उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा इसे क्रिकेट के किसी भी दूसरे मैच की तरह ही लिया है."

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ये ज़रूर माना कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि 'फैन्स के लिए ये कोई आम मैच नहीं है.' ऐसे लोगों में उनके दोस्त भी शामिल हैं.

कोहली ने कहा, "मैं जानता हूं कि इस मैच को लेकर बड़ी हाइप है, टिकट की मांग भी काफी ज़्यादा है और अभी टिकट की कीमत काफी ऊंची हैं. मेरे दोस्त भी टिकट की मांग कर रहे हैं और मैं जवाब दे रहा हूं 'नहीं'."

बाबर आज़म

इमेज स्रोत, Getty Images

किसका पलड़ा भारी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म भी मैच के पहले 'माइंड गेम' में लगे हैं और पीसीबी चीफ़ की तरह अपनी टीम की जीत का दम भर रहे हैं.

पाकिस्तान की मीडिया और फैन्स बाबर आज़म की अक्सर भारतीय कप्तान विराट कोहली से तुलना करते हैं.

रैंकिंग और रिकॉर्ड में भारत बेहतर स्थिति में है. ट्वेंटी-20 की रैंकिंग में भारत दूसरे और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है.

रिकॉर्ड के पैमाने पर देखें तो ट्वेंटी-20 के आठ में से छह मुक़ाबले भारत ने जीते हैं.

छोड़िए YouTube पोस्ट, 1
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 1

रमीज़ ने किया सौरव- जय शाह से मुलाक़ात का ज़िक्र

लेकिन 'दावों के दंगल' में पाकिस्तान के अधिकारी और खिलाड़ी पीछे नहीं रहना चाहते.

क्या इसकी वजह भारतीय टीम पर दबाव बनाना है? क्रिकेट और कूटनीति के कई जानकार इससे इनकार नहीं करते.

रमीज़ राजा ने जो बयान जारी किया है, उसमें उन्होंने बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली और बोर्ड सचिव जय शाह से मुलाक़ात का भी ज़िक्र किया.

रमीज़ राजा ने कहा, " बातें चल रही थीं कि क्या मैं सौरव गांगुली से मिला? बिल्कुल मिला था. जय शाह से भी मेरी मुलाक़ात रही है."

उन्होंने आगे कहा, "देखिए एक क्रिकेटिंग बॉन्ड तो हमने कायम करना ही करना है. मैं हमेशा समझता हूं कि पॉलिटिक्स जितना दूर रहे क्रिकेट से उतना ही बेहतर है."

रमीज़ राजा भले ही क्रिकेट को 'राजनीति से दूर' रखने की बात कर रहे हों लेकिन ऐसा करना आसान नहीं है. रमीज़ राजा के बयान की टाइमिंग से भी जानकार यही अंदाज़ा लगा रहे हैं.

छोड़िए YouTube पोस्ट, 2
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 2

दोनों ही देशों में दूसरे खेलों के मुक़ाबले क्रिकेट बहुत ज़्यादा लोकप्रिय है और इसके जरिए कई बार भावनाओं ज्वार उठते देखा गया है.

जानकारों की राय में यही वजह है कि भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट और राजनीति को अलग रखने की कोशिशें अक्सर कामयाब नहीं होती.

पाकिस्तान में तो देश की कमान ही क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान ख़ान के हाथ है. वहीं बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह के पिता अमित शाह गृह मंत्री हैं और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रविवार को होने वाले मैच को लेकर उनसे भी सवाल पूछे जा रहे हैं.

सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी के सवाल

रमीज़ राजा का बयान सोमवार को पीसीबी के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट होने के करीब दो घंटे बाद बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट किया.

उन्होंने तीखे सवाल पूछे और पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच रद्द करने की मांग उठाई.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, "टेरर सेल्समैन पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच की क्या जल्दी है? क्या बीसीसीआई के जय शाह जानते हैं कि गृह मंत्री के तौर पर उनके पिता क्या कह रहे हैं? सट्टेबाज़ी के जरिए पैसा बनाने वाले दुबई के डॉन्स के लिए क्रिकेट खेलना ज़रूरी है. ये क्रिकेट मैच रद्द करें और देश का सम्मान बचाएं."

सुब्रमण्यम स्वामी ये मांग उठाने वाले इकलौते शख्स नहीं है.

कारोबारी और लेखक सुहेल सेठ ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर सवाल उठाए हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

सुहेल सेठ ने लिखा है, "क्या पाकिस्तान और भारत के बीच एक मैच होना ज़रूरी है, जबकि कश्मीर में निर्दोष भारतीयों पर सीमा पार से लगातार हमले कराए जा रहे हैं? या फिर हम ये देखेंगे कि पाकिस्तान के कौन से ऐप हम बैन कर सकते हैं? या फिर जब क्रिकेट की बात आती है तो फिर कारोबार को देश के ऊपर जगह मिलती है?"

पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच के औचित्य पर सवाल नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भी उठा चुके हैं.

कश्मीर घाटी में हाल में हुए संदिग्ध चरमपंथी हमलों में बिहार के लोगों को निशाना बनाया गया. माना जा रहा है कि बिहार से आने वाले ये दोनों नेता इसी वजह से मैच को लेकर सवाल उठा रहे हैं.

छोड़िए YouTube पोस्ट, 3
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 3

उधर, एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी और आम आदमी पार्टी भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच नहीं खेलने की मांग कर चुके हैं.

कांग्रेस भी इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह को घेरने की कोशिश में है.

युवक कांग्रेस के नेता बीवी श्रीनिवास ने भारत-पाकिस्तान मैच के बहाने गृह मंत्री अमित शाह को घेरने की कोशिश की है.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "बीजेपी नेता भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध कर रहे हैं. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह ये तय करने में लगे कि ये मैच हो. चल क्या रहा है?"

लेकिन कांग्रेस के सभी नेता इसी अंदाज़ में बात कर रहे हों ऐसा भी नहीं है.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

कांग्रेस नेता और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के मुताबिक 'आईसीसी के साथ कमिटमेंट की वजह से आप किसी टीम के ख़िलाफ़ खेलने से मना नहीं कर सकते हैं. आईसीसी के टूर्नामेंट में आपको खेलना ही होगा.'

तनाव और दबाव की स्थिति भारत और पाकिस्तान के मैचों के साथ दशकों से जुड़ी रही है. मौजूदा खिलाड़ी खुलकर भले ही कुछ न कहें लेकिन कई पूर्व खिलाड़ी बयान करते हैं कि भारत और पाकिस्तान मुक़ाबला एक मैच की तरह नहीं होता है.

सचिन तेंदुलकर

इमेज स्रोत, Getty Images

जब उड़ी सचिन की नींद

कई बार तो तनाव की वजह से खिलाड़ियों की नीदें तक उड़ जाती हैं.

महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने अपनी आत्मकथा "प्लेइंग इट माइ वे" में भी इसका ज़िक्र किया है.

सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 के वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ़्रीका के सेंचुरियन में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच का ज़िक्र करते हुए लिखा है, "ये दोनों ही टीमों के लिए बड़ा मैच होने वाला था. भावनाएं इस कदर प्रबल थीं कि मैच के पहले की तीन रातों को मैं ठीक तरह से सो नहीं पाया. अगर हम कोई एक मैच जीतना चाहते थे तो ये वही था."

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए उस मैच को वन डे के सर्वकालिक महान मुक़ाबलों में गिना जाता है. सचिन तेंदुलकर ने उस मैच में 75 गेंदों में 98 रन बनाए थे. शोएब अख्तर की गेंद पर सचिन ने अपर कट के जरिए जो सिक्स जड़ा था, उसे आज भी याद किया जाता है.

महेंद्र सिंह धोनी और मिस्बाह उल हक

इमेज स्रोत, Getty Images

सचिन तेंदुलकर लिखते हैं, "(तब) देश नाकामी बर्दाश्त नहीं कर सकता था और हमारे कई सारे फैन्स के लिए यही असल फाइनल था. अगर हम सेंचुरियन में पाकिस्तान को हरा देते तो बाकी टूर्नामेंट में क्या होता है, उनके लिए ये मायने नहीं रखता था."

उस मैच को 18 साल बीत चुके हैं, लेकिन सरहदों के आर-पार 'जीत की ज़िद' बरकरार है.

सचिन तेंदुलकर के साथ कई बरस तक ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके स्पिनर हरभजन सिंह का एक वीडियो हाल में वायरल हुआ.

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

इसमें हरभजन पाकिस्तान टीम को अलग अंदाज़ में सलाह देते दिख रहे हैं कि वो भारत के साथ ट्वेंटी-20 मैच नहीं खेलें और वॉकओवर दे दें.

हरभजन ने कहा,"मैंने भी शोएब अख्तर को बोल दिया, यार इस बार क्या फायदा खेलने का? आप हमें वॉकओवर ही दे दो, आप हमारे साथ खेलोगे फिर हारोगे, फिर निराश होगे, हमारी टीम बहुत तगड़ी है, उड़ा देगी तुम लोगों को!"

लेकिन, अब इस मैच को लेकर जिस तरह से बयानों की बौछार हो रही है, उससे लगता नहीं कि कोई वॉकओवर देने को तैयार होगा. न मैदान के अंदर और न ही बाहर

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)