आईपीएल में अश्विन की खेल भावना पर उठे थे सवाल, अब आया है जवाब

रविचंद्रन अश्विन, इयान मॉर्गन आईपीएल 2021, verbal spat between Ravichandran Ashwin and Eoin Morgan

इमेज स्रोत, IPL 2021

"मैंने जैसे ही देखा कि फ़ील्डर ने गेंद फेंक दी है, मैं रन लेने के लिए दौड़ पड़ा और मुझे नहीं पता था कि गेंद ऋषभ को लगी थी. अगर मैं देखता तो क्या मैं दौड़ता?- हां मैं रन लेने दौड़ता और मुझे इसकी इजाज़त भी है. मॉर्गन को लगता है कि मेरा व्यवहार खेल भावना के अनुरूप नहीं था. नहीं, ऐसा नहीं है."

ट्विटर के ज़रिए ये जवाब दिया है दिल्ली कैपिटल्स के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने. अश्विन की खेल भावना को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे और कई खिलाड़ियों समेत विदेशी मीडिया ने उन्हें अपने निशाने पर लिया था.

मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में केकेआर के ख़िलाफ़ मैच के दौरान एक ओवरथ्रो पर अश्विन का रन लेना विवाद खड़ा कर गया. केकेआर के कप्तान इऑन मॉर्गन ने इसे लेकर अश्विन को निशाने पर भी लिया था. अब अश्विन ने अपने आलोचकों को जवाब दिया है और यह भी कहा कि वे नहीं मानते कि उनसे कोई ग़लती हुई है.

ऋषभ पंत

इमेज स्रोत, IPL 2021

क्या हुआ था?

दिल्ली की बल्लेबाज़ी के 19वें ओवर की आख़िरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने थ्रो फेंका और गेंद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत से टकराकर दूर चली गई.

दूसरे छोर से अश्विन ने इसके बाद अतिरिक्त रन चुराने का प्रयास किया. केकेआर के कुछ खिलाड़ियों को यह रास नहीं आया. उन्हें यह खेल भावना के ख़िलाफ़ लगा. अश्विन जब आउट होकर वापस जा रहे थे, तब भी उनकी टिम साउदी के साथ बहस भी हुई थी.

पैवेलियन लौटते हुए अश्विन ने साउदी को जवाब दिया और इसी दौरान मॉर्गन भी बहस में कूद गए. दिनेश कार्तिक को मॉर्गन और अश्विन में बीच बचाव करते हुए देखा गया.

रविचंद्रन अश्विन

इमेज स्रोत, TWITTER @DelhiCapitals

इमेज कैप्शन, रविचंद्रन अश्विन

मॉर्गन के पक्ष में बोले वॉर्न

मैच के बाद कार्तिक ने कहा कि अश्विन का अतिरिक्त रन के लिए भागना मॉर्गन को ठीक नहीं लगा और उन्होंने इसे खेल भावना के विपरीत बताया.

मैच के बाद, मॉर्गन ने ट्वीट किया, "मैं जो देख रहा हूं उस पर विश्वास नहीं कर सकता. समय आने पर मुझे लगता है कि अश्विन को इसका पछतावा होगा." हालांकि अब आर अश्विन ने मॉर्गन को जवाब दिया है.

इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने भी मॉर्गन के पक्ष में ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा, "दुनिया को इस विषय और अश्विन पर बँटना नहीं चाहिए. ये बहुत आसान है... यह शर्मनाक है और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए. अश्विन को ऐसा इंसान बनने की क्या ज़रूरत पड़ी है?"

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

सहवाग ने ली चुटकी

ऑस्ट्रेलिया के मीडिया चैनल फॉक्स क्रिकेट ने भी ट्वीट किया, "अश्विन ने एक बार फिर खेल भावना को धक्का पहुँचाया."

हालाँकि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने लिखा, "14 जुलाई 2019 को जब अंतिम ओवर में बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर गेंद सीमा रेखा के पार चली गई थी, तब मॉर्गन लॉर्ड्स के बाहर धरने पर बैठ गए थे और विश्व कप ट्राफी उठाने से इनकार कर दिया. और कहा था कि न्यूज़ीलैंड जीत गया है.... है न? बड़े आए."

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

और अब अश्विन क्या बोले?

हालाँकि इस मामले को बढ़ता देख अश्विन ने एक के बाद एक छह ट्वीट कर अपनी आलोचनाओं का जवाब दिया है.

अश्विन ने लिखा, "क्या मैंने लड़ाई की? नहीं, मैं अपने लिए खड़ा हुआ. वहीं किया जो मुझे मेरे माता-पिता और शिक्षकों ने सिखाया. आप भी अपने बच्चों को अपने लिए खड़ा होना सिखाएँ. मॉर्गन और साउदी की क्रिकेट की दुनिया में वह जो चाहे उसे सही या ग़लत मान सकते हैं लेकिन उसूलों की बात करते हुए ग़लत शब्दों को प्रयोग करने का उनका हक़ नहीं है. इससे भी ज़्यादा हैरानी की बात यह है कि लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं और यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या सही है और क्या ग़लत है."

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने भी आर अश्विन का समर्थन किया. उन्होंने लिखा, "जब गेंद बेन स्टोक्स के बल्ले से लगकर चौके के लिए चली गई थी तो इंग्लैंड को अधिक रन मिले थे और फिर यही टीम वर्ल्ड चैंपियन बन गई थी. तब कोई परेशानी नहीं थी. अब जब अश्विन ने एक अतिरिक्त रन लिया तो बवाल मच गया है. दोगलापन है ये. अश्विन हम पूरी तरह आपके साथ हैं."

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

इस मुक़ाबले के नतीजे के बात करें तो मैच केकेआर ने जीता और दिल्ली कैपिटल्स के जीत के सिलसिले को थाम लिया. साथ ही कोलकाता ने नॉकआउट दौर में जगह पाने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)