युवराज सिंह की गिरफ़्तारी और ज़मानत: विवादों से रहा है पुराना नाता

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को हिसार पुलिस ने जातिगत टिप्पणी के एक मामले में गिरफ़्तार किया और अंतरिम ज़मानत पर छोड़ दिया.
उनकी गिरफ़्तारी की ख़बर रविवार देर रात सामने आई.
युवराज सिंह पर एक इंस्टाग्राम लाइव में जातिगत टिप्पणी करने का आरोप है.
हांसी के रहने वाले रजत कलसन नाम के एक शख़्स ने कई धाराओं के तहत युवराज सिंह के ख़िलाफ़ पुलिस में एफ़आईआर दर्ज कराई थी.
हांसी की एसपी निकिता गहलोत ने बताया कि युवराज सिंह अदालत के निर्देश के मुताबिक़ जाँच में शामिल हुए. बाद में उन्हें अंतरिम ज़मानत पर छोड़ दिया गया.
निकिता गहलोत ने बताया कि पुलिस ने युवराज सिंह का फ़ोन ज़ब्त कर लिया है.
कलसन ने युवराज सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान एक अन्य खिलाड़ी पर जातिगत टिप्पणी की थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
सोशल मीडिया पर चर्चा
युवराज सिंह की गिरफ़्तारी के बाद ये मामला सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगा. #yuvrajsingh #yuvrajsingharrest जैसे हैशटैग चलने लगे और लोगों के बीच चर्चा छिड़ गई.
कुछ लोगों ने युवराज सिंह की टिप्पणी को जातिगत बताते हुए गिरफ़्तारी को सही ठहराया तो कुछ लोगों ने इसे आनेजाने में की गई टिप्पणी बताया जिसके लिए युवराज ने माफ़ी मांग ली है.
यूजर 'अल्बर्ट जे खरे' ने ट्वीट किया, "अगर उनकी टिप्पणी से लोगों को दुख पहुंचा है तो उन्होंने पहले ही माफ़ी मांग ली है. हम भले के लिए कुछ ज़्यादा जागरुक हो रहे हैं. वास्तविक मुद्दों को हम अनदेखा कर रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
एक यूज़र ने लिखा, "इस दलित मनमानी पर तुरंत रोक लगानी चाहिए. दलित अब आपराधिक माफ़िया में तब्दील हो गए हैं जो अपनी निम्न जाति के नाम पर पीड़ित बनकर दूसरों को ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठ रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
लेकन, एक अन्य यूज़र 'श्रेप किंग' ने इसका विरोध किया. उन्होंने लिखा, "ये माफ़ी की बात नहीं है. ये भी एक असल मुद्दा है जिसे हम नज़रअंदाज़ करते आ रहे हैं. सामान्य तौर पर किया जाने वाला नस्लवाद/ जातिवाद/ लैंगिक भेदभाव मज़ाकिया नहीं है और लोगों को इसे समझने की ज़रूरत है. एक अपराध आखिरकार एक अपराध है और इसके लिए प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
यूज़र 'यॉर्स रैंडमली' ने लिखा, "जातिवाद के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति समय की ज़रूरत है. इसे संभव बनाने के लिए हरियाणा पुलिस और शिकायत करने वाले कास्ट एक्टिविस्ट की सराहना."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
यूज़र सारंग एसएस लिखते हैं, "क्या युजवेंद्र चहल ने इसके ख़िलाफ़ शिकायत की. नहीं! लेकिन, कुछ लोगों ने सस्ती लोकप्रियता के लिए इसे विवादित बना दिया. दोस्त ग़लत भाषा का इस्तेमाल करते हैं, गाली देने के लिए नहीं बल्कि रिश्ते में प्यार और अधिकार जताने के लिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
कुछ लोग युवराज सिंह को मिली ज़मानत पर भी सवाल उठा रहे हैं.
यूज़र नुरायाणा लिखते हैं, "साथ खेलने वाले क्रिकेटर पर जातिवादी टिप्पणी और ज़मानत भी मिल गई? क्या प्रतीकात्मक कारणों से गिरफ़्तार किया गया था कि रिमांड तय करने के लिए अदालत के सामने पेश किए बिना तुरंत रिहा किया गया?"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6

इमेज स्रोत, EUROPEAN PHOTOPRESS AGENCY
युवराज सिंह ने ज़ाहिर किया था खेद
युवराज सिंह ने इस मामले में चंडीगढ़ हाईकोर्ट का रुख़ किया है और अपने ख़िलाफ़ दर्ज हुई एफ़आईआर रद्द करने की अपील की है.
युवराज सिंह ने ख़ुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि दोस्तों के साथ उनकी बातचीत को ग़लत तरीके से समझा गया.
पिछले साल इंस्टाग्राम लाइव पर विवाद होने के बाद युवराज सिंह ने इसके लिए खेद भी जताया था.
उन्होंने कहा था, "मैं एक बात साफ़ कर देना चाहता हूँ कि मैं किसी तरह के भेदभाव में यक़ीन नहीं रखता. फिर चाहे वो जाति, रंग, लिंग या धर्म के आधार पर हो."
युवराज सिंह ने कहा था, "मैंने अपनी ज़िंदगी लोगों की भलाई में लगाई है और आगे भी ऐसा ही करता रहूँगा. हालाँकि ज़िम्मेदार नागरिक होने के नागरिक अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाई है तो उसके लिए मैं खेद प्रकट करता हूँ."

इमेज स्रोत, Getty Images
पहले भी विवादों में रहे युवराज
युवराज सिंह के साथ विवाद का ये पहला मामला नहीं है. वो पहले भी अलग-अलग कराणों से विवादों में रह चुके हैं जब उन्हें सार्वजनिक तौर पर सफ़ाई भी देनी पड़ी.
शाहिद अफ़रीदीको लेकर आलोचना
पिछले साल मार्च में युवराज सिंह पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी के एक एनजीओ का समर्थन करने को लेकर चर्चा में आए थे.
उन्होंने लोगों से शाहिद अफ़रीदी के एक एनजीओ को सहयोग करने की अपील की थी. ये एनजीओ कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए बनाया गया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
लेकिन, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कश्मीर पर शाहिद अफ़रीदी के बयान वाले एक वीडियो को लेकर युवराज सिंह को आलोचना का सामना करना पड़ा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
शाहिद अफ़रीदी ने उस वीडियो में पीएम मोदी पर मज़बह को लेकर सियासत करने और कश्मीरियों पर ज़ुल्म करने का आरोप लगाया था.
इसके बाद युवराज सिंह ने सार्वजनिक माफ़ी मांगते हुए ट्वीट किया, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लेकर शाहिद अफ़रीदी की टिप्पणी निराशाजनक है. एक ज़िम्मेदार भारतीय के तौर पर जिसने देश के लिए खेला है, ऐसे शब्द कभी स्वीकार करेगा. मैंने आपके कहने पर मानवता की ख़ातिर वो अपील की थी. लेकिन फिर कभी नहीं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
भाभी ने लगाया मारपीट का आरोप
साल 2017 में युवराज सिंह की भाभी अकांक्षा शर्मा ने अपने पति ज़ोरावर, युवराज सिंह और सास शबनम सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.
युवराज सिंह पर आरोप था कि उन्होंने अपनी भाभी पर मां शबनम सिंह की बातें मानने और बच्चा पैदा करने के लिए दबाव डाला था.
हालांकि, युवराज सिंह और उनके परिवार ने इन सबी आरोपों को ख़ारिज कर दिया था और कहा था कि अकांक्षा ने निजी दुर्भावना से और फ़ायदा उठाने के लिए ये आरोप लगाए हैं.
बाद में मामला कोर्ट के बाहर सुलझने की ख़बरें आई थीं और जोरावर व अकांक्षा ने तलाक़ ले लिया था.

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES
महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना पर माफ़ी
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह कई बार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर पक्षपात करने और उनके बेटे का करियर ख़राब करने का आरोप लगा चुके है.
साल 2015 में युवराज सिंह जब विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए तो योगराज सिंह ने इसके लिए एमएस धोनी की आलोचना की थी.
वो धोनी पर युवराज सिंह का करियर ख़राब करने का आरोप लगाते हैं. पिछले साल एक इंटरव्यू में उन्होंने धोनी को लेकर कहा था कि उन्होंने सिवाए भारत के लिए खेलने के दूसरे खिलाड़ियों के लिए किया क्या है.
साल 2015 की योगराज सिंह की टिप्पणी के बाद युवराज सिंह को ट्विटर पर सफ़ाई देनी पड़ी थी.
उन्होंने लिखा था, "सभी माता-पिता की तरह मेरे पिता भी भावुक हैं और मुझे माही के नेतृत्व में खेलने में हमेशा मज़ा आया और भविष्य में भी ऐसा करूंगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
पर्ल ग्रुप घोटाला
साल 2016 में 45 हज़ार करोड़ रुपये के पर्ल ग्रुप घोटाले में भी युवराज सिंह का नाम सामने आया था. उन्हें और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह को कंपनी की तरफ़ से ज़मीन उपहार में मिलने के आरोप लगे थे.
हालांकि, युवराज सिंह ने ट्विटर पर इसे लेकर स्पष्टीकरण दिया था. उन्होंने लिखा, "मेरे और हरभजन के बारे में मीडिया के एक ख़ास वर्ग की निराधार और गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्ट के बारे में स्पष्ट करने के लिए. पर्ल ग्रुप ने हमें 2011 में विश्व कप विजेता टीम के हिस्से के रूप में एक प्लॉट उपहार में देने की सूचना दी थी. हालांकि, हमें वह प्लॉट नहीं मिला है. हमारी कोई अन्य भागीदारी नहीं है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















