'भारतीय टीम बेहतरीन है और ख़िताब जीतने की तगड़ी दावेदार भी'

इमेज स्रोत, Matthew Lewis-ICC
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मैचों के अलावा इस समय वॉर्म अप मुक़ाबले भी चल रहे हैं. वैसे तो भारत का वर्ल्ड कप में पहला मैच अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ 24 अक्तूबर को है.
लेकिन इससे पहले हुए दो वार्म अप मैचों में शानदार प्रदर्शन के कारण भारत की ख़ूब वाहवाही हो रही है. कई लोग तो भारत को विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार भी मान रहे हैं.
इन्हीं में से एक हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ. बुधवार को वार्म अप मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने बड़ी आसानी से ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा दिया.
इससे पहले वार्म अप मैच में भारत ने इंग्लैंड की टीम को भी सात विकेट से शिकस्त दी थी.
स्टीव स्मिथ का कहना है कि भारत की टीम शानदार टीम है और उनके पास ख़िताब जीतने के लिए आवश्यक सभी बुनियादी चीज़ें हैं. साथ ही भारतीय टीम में मैच जिताने वाले खिलाड़ी भी हैं.
ऑस्ट्रेलियाई अख़बार सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड के साथ बातचीत में स्टीव स्मिथ ने कहा, "भारतीय खिलाड़ी इस माहौल में पिछले कुछ महीनों से आईपीएल खेल रहे हैं. उन्हें यहाँ का अंदाज़ा है."
इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 60 रन बनाए, तो केएल राहुल ने 39 और सूर्यकुमार यादव ने 38 रनों की पारी खेली.
स्टीव स्मिथ ने भी इस मैच में 48 गेंदों में 57 रन बनाए. उन्होंने माना कि वे इस बार आईपीएल में ज़्यादा नहीं खेल पाए. लेकिन उनका कहना है कि दो मैचों से ही उन्होंने यहाँ के माहौल का अंदाज़ा लगा लिया है. आईपीएल में स्टीव स्मिथ दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं.
सराहना
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का भी कहना है कि भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है.

इमेज स्रोत, Matthew Lewis-ICC
उन्होंने ट्विटर पर लिखा- जिस तरह भारत वॉर्म अप मैच खेल रहा है, उससे यही लगता है कि वो टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कोच इंज़माम उल हक़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत की तारीफ़ की.
उन्होंने वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत की ख़ूब तारीफ़ की. उन्होंने कहा, "भारत की टीम ने विराट कोहली के आए बिना 153 रन का लक्ष्य आसानी से चेज़ कर लिया, उसे कोई मुश्किल नहीं आई."
हक़ ने कहा, "वैसे तो किसी टूर्नामेंट या इवेंट में किसी टीम की जीत पक्की नहीं कही जा सकती. ये चांस पर निर्भर करता है लेकिन इस बार भारत की जीत का चांस बाक़ी सभी टीमों से ज़्यादा है."
उन्होंने कहा कि भारत के पास टी-20 वर्ल्ड खेलने वाले अनुभवी खिलाड़ी हैं और न सिर्फ़ अनुभवी बल्लेबाज़ हैं, बल्कि अनुभवी गेंदबाज़ भी हैं.

इमेज स्रोत, Matthew Lewis-ICC
भारतीय टीम के कई खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल का मैच खेल रहे थे. आईपीएल 2021 हाल ही में संपन्न हुआ है, जिसकी विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रही.
फ़ाइनल में धोनी की अगुआई वाली चेन्नई की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे इस वर्ल्ड के बाद कप्तानी छोड़ देंगे. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता है.
साथ ही बीसीसीआई ने इस वर्ल्ड के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम का मेंटॉर बनाया है.
भारत का पहला मैच 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के साथ है, जबकि दूसरा मैच 31 अक्तूबर को न्यूज़ीलैंड के साथ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












