दिमाग़ी कसरत: कितने लोग ये भाषाएं बोलते हैं?

Party flags

इमेज स्रोत, Getty Images

पहेली 12

एक पार्टी में मौजूद 100 में 90 लोग स्पैनिश भाषा बोलते हैं, 80 इटैलियन और 75 मेंडारियन बोलते हैं.

कम से कम कितने लोग सभी तीनों भाषाएं बोलते हैं?

Question mark illustration

जवाब

45.

10 स्पैनिश नहीं बोल सकते, 20 इटैलियन नहीं बोल सकते और 25 मेंडारियन नहीं बोल सकते. ऐसे में दो भाषाएं बोलने वाले लोगों की ज़्यादा से ज़्यादा संख्या 25 है.

हालांकि, इससे उन लोगों की संख्या बढ़ जाएगी जो तीनों भाषाएं बोल सकते हैं, समस्या ये है कि इसमें कम से कम लोगों की संख्या बतानी है.

इसलिए हमें अनुमान लगाना चाहिए कि 10, 20 और 25 लोग सब अलग-अलग हैं.

इससे 55 लोग ऐसे पता चले जिन्हें एक भाषा नहीं आती. बाकी बचे हुए 45 लोगों को तीनों भाषाएं आती हैं.

यह पहेली शार्प ब्रेन्स डॉट कॉम ने सेट की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)