दिमाग़ी कसरत: दसवीं पहेली

इमेज स्रोत, Getty Images
पहेली 10
आप एक क़ैदी हैं जिसे मौत की सज़ा हो चुकी है. जज ने आपको एक गेम खेलकर जीवनदान पाने का ऑफ़र दिया.
उन्होंने आपको 50 काले मार्बल, 50 सफेद मार्बल और दो ख़ाली कटोरे दिए.
उन्होंने कहा, ''इन 100 मार्बल को दो कटोरों में बांटो. आप इन्हें किसी भी तरह से बांट सकते हैं.''
''इसके बाद मैं आपकी आंखें बांध दूंगी और एक कटोरा आपके चारों तरफ घुमाऊंगी. आप फिर उनमें से एक कटोरा चुनेंगे और एक मार्बल हटाएंगे. अगर मार्बल सफ़ेद निकला तो आपको जीवनदान मिलेगा, लेकिन अगर मार्बल काला निकला तो आपको मरना होगा.''
आप किस तरह मार्बल बांटेंगे कि आपको हर हाल में सफ़ेद मार्बल ही हाथ लगे?

जवाब
एक कटोरे में एक सफ़ेद मार्बल रखिए और दूसरे कटोरे में सारे मार्बल (49 सफ़ेद और 50 काले मार्बल) रखिए.
इस तरह आप के पास सिर्फ़ एक मार्बल वाला कटोरा चुनने का विकल्प होगा जिससे तुरंत आपकी ज़िंदगी बचा ली जाएगी.
लेकिन यदि आप दूसरा कटोरा चुनते हैं तो आपके पास 50/50 मौका रहेगा कि 49 में से एक सफ़ेद मार्बल आपके हाथ लग जाएगा.
यह पहेली रोसेट्टा स्टोन कंपनी फ़िट ब्रेन्स ने सेट की है.
यहां भी दिखाएं हुनर:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












