दिमाग़ी कसरत: पांचवीं पहेली

इमेज स्रोत, Getty Images
पहेली 5
पांच लोग एक जगह मौजूद थे.
उनमें से एक शख़्स ने पांच में से एक शख़्स की गोली मार कर हत्या कर दी.
1. दिनेश ने एक निर्दोष व्यक्ति के साथ मुंबई मैराथन में कल हिस्सा लिया था.
2. मोहन को इस शहर में आने से पहले तक किसान समझा जा रहा था.
3. जयवीर एक नामी कंप्यूटर कंसल्टेंट है और अगले हफ़्ते बेन का नया कंप्यूटर लगाने वाला है.
4. हत्यारे के पैर में कुछ दिन पहले चोट लगी थी.
5. बांकेलाल की मुलाक़ात जैक से पहली बार छह महीने पहले हुई थी.
6. जसप्रीत इस वारदात के बाद से काफ़ी अकेला रहता है.
7. दिनेश को शराब पीने की लत है.
8. बांकेलाल और जयवीर ने अपना पिछला कंप्यूटर एक साथ सेट किया था.
9. हत्यारा जसप्रीत का भाई है. वे दोनों लखनऊ में साथ पले-बढ़े.
क्या आप बता सकते हैं, हत्यारा कौन है?

जवाब
जयवीर ने मोहन की हत्या की.
इन प्वाइंट्स से समझिए केस:
1. जसप्रीत हत्यारा नहीं है क्योंकि वह हत्यारे का भाई है.
2. दिनेश इसलिए हत्यारा नहीं हो सकता क्योंकि वह मैराथन दौड़ा है और हत्यारे के पैर में चोट लगी थी. इससे यह भी स्पष्ट होता है कि चोट लगने पर कोई लंबी दौड़ में शामिल नहीं होगा.
3. बांकेलाल इसलिए हत्यारा नहीं है क्योंकि वह सिर्फ एक बार जसप्रीत से मिला. जसप्रीत और हत्यारा एक साथ बड़े हुए.
4. इस तरह जयवीर और मोहन दो लोग ही बचते हैं.
जयवीर अभी भी ज़िंदा है इसलिए वही हत्यारा हो सकता है. मोहन, जसप्रीत के साथ पला-बढ़ा नहीं है. यह भी माना जा रहा है कि जसप्रीत, दिनेश और जयवीर सभी जिंदा हैं. बांकेलाल भी ज़िंदा हो सकता है क्योंकि वह जयवीर का कंप्यूटर लगाने वाला है.
इसका मतलब है जयवीर ने मोहन की हत्या की है.
यहां भी आजमाइए हुनर:
यह पहेली रोसेट्टा स्टोन कंपनी फ़िट ब्रेन्स ने सेट की है.












