दिमाग़ी कसरत: दूसरी पहेली

कप गेम

इमेज स्रोत, Getty Images

अपना दिमाग़ तेज़ कीजिए. क्या आप आज की पहेली सुलझा सकते हैं?

क्या आप पता लगा सकते हैं कौन झूठ बोल रहा है?

गुड लक!

पहेली- 2

जॉन कहता है कि जस्टिन झूठा है.

जस्टिन कहता है कि टॉम झूठा है.

टॉम कहता है कि जस्टिन और जॉन दोनों झूठे हैं.

अनुमान लगाइए कि या तो तीनों हमेशा सच बोलते हैं या हमेशा झूठ. तो सच कौन बोल रहा है?

Question mark illustration

जवाब

जस्टिन सच बोल रहा है.

अगर टॉम जॉन के बारे में सच बोल रहा है तब जॉन असल में जस्टिन को सच्चा बता रहा है. ऐसे में टॉम झूठा है.

यदि, दूसरी तरफ, जॉन सच्चा है तो जस्टिन वाकई टॉम को सच्चा बता रहा है, जो हम पहले ही ग़लत साबित कर चुके हैं.

इसलिए, सिर्फ जस्टिन ही सच बता रहा है.

टुडे प्रोग्राम से यह पहेली एलेक्स बेल्लॉस ने सेट की है.