दिमाग़ी कसरत: छठी पहेली

Bears

इमेज स्रोत, Getty Images

पहेली 6

आप एक मिशन पर निकले हैं. इस दौरान आप पांच किमी दक्षिण, फिर पांच किमी पश्चिम और फिर पांच किमी उत्तर में सफ़र करते हैं.

इतने सफ़र के बाद आप वहीं पहुंच जाते हैं जहां से चलना शुरू किया था.

अपने मिशन के दौरान आपने एक भालू देखा. उस भालू का रंग क्या था?

Question mark illustration

जवाब

सफेद.

धरती पर उत्तरी ध्रुव इकलौती ऐसी जगह है जहां आप पांच किमी दक्षिण, फिर पांच किमी पश्चिम और फिर पांच किलोमीटर उत्तर में सफ़र करते हैं और उसी जगह पहुंचते हैं जहां से चलना शुरू किया था.

सिर्फ उत्तरी ध्रुव में ही ध्रुवीय भालू पाए जाते हैं. इसलिए भालू सफेद है.

(यह पहेली स्पेट्रम सीक्रेट एजेंसी की प्रवेश परीक्षा से ली गई है. जैसा कि कोड तोड़ने वाले जीनियस बच्चे रुबी रेडफोर्ट के बारे में लॉरेन चाइल्ड के उपन्यास में लिखा गया है.- टुडे प्रोग्राम से.)

यहां भी आजमाइए हुनर:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)