क्योंकि पानी पर धारा 144 नहीं लगती....

इमेज स्रोत, EPA
- Author, सोपान जोशी
- पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
हम में से जिस किसी के संबंधी चेन्नई में रहते हैं उनकी उँगलियां फ़ोन पर चल-चल के घिस रही हैं.
हमारे प्रियजन पानी में कितनी देर से फँसे होंगे? क्या खा रहे होंगे? राहत उन तक पहुँची होगी या नहीं? बचाव के बाद कहाँ जा कर आश्रय लेंगे?
न जाने कितने लोग बाहर से चेन्नई अपने घर पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं, चाहे फिर उन्हें हज़ारों रुपए तक में मिल रहे हवाई टिकट ही क्यों न लेने पड़ें.
हमारी एअरलाइन कंपनियां आपदा को भी मुनाफे में बदल रही हैं.
इस आपदा को एक और तरीके से भी देख सकते हैं. आमतौर पर चेन्नई पानी की क़िल्लत की वजह से सर्ख़ियों में रहता है.

इमेज स्रोत, EPA
हमारे हर बड़े शहर की तरह ही चेन्नई को भी दूर के इलाकों का पानी छीन लेने की गंदी आदत है.
कई वर्षों की योजना के बाद 1996 में आंध्र प्रदेश से कृष्णा नदी के पानी को 177 किलोमीटर चेन्नई लाया गया.
वहाँ के किसानों ने विरोध किया तो चेन्नई के नेताओं ने अनशन तक किया. लेकिन कृष्णा से आया पानी चेन्नई की प्यास बुझा नहीं पाया.
फिर 2004 में वीरानम तालाब का पानी वहां 230 किलोमीटर दूर चेन्नई की सेवा में भेजा गया.
वीरानम जलाशय कोई एक हज़ार साल पहले चोल राजाओं ने सिंचाई के लिए बनवाया था. ये तालाब छह महीने सूखा रहता है, सो चेन्नई के ख़र्चे पर उसके तल में 45 बोरवेल डाले गए.

इमेज स्रोत, EPA
वहाँ का भूजल गिरता गया, किसान विरोध करते गए, पर उनकी एक न चली. बल्कि अगले ही साल मुख्यमंत्री जयललिता ने इस परियोजना का दूसरा चरण भी प्रस्तुत कर दिया.
इस बार मामला हाईकोर्ट पहुँच गया. इस लूट के दूसरे चरण पर रोक लग गई है.
यहां के किसानों की आँखों के आगे से उनका पानी एक पाइपलाइन के ज़रिये दूर चेन्नई जाता रहा है.
अगर वे चेन्नई को एक लुटेरे नगर की तरह देखते हैं तो उसमें कोई अचरज नहीं होना चाहिए.
जब उनके कुएं और ट्यूबवेल सूख जाते हैं और उन्हें एक के बाद दूसरी फसल सूखती हुई दिखती है तो उनके मन में चेन्नई और उसमें रहने वाले ताकतवर लोगों के प्रति आशीर्वाद तो नहीं ही निकलता होगा.

तो क्या चेन्नई की बाढ़ को मजबूर, तरसते किसानों का श्राप नहीं कहा जा सकता? कोई पूछ सकता है- जब किसी शहर में इतनी तेज़ बारिश हो तो उसका क्या कसूर?
इतनी तेज़ बारिश और ऊपर से बाँधों से छोड़ा पानी अगर किसी शहर में आ जाए तो फिर इसमें शहर की क्या ग़लती है?
पिछले कुछ दिनों की बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऐसे में लोग पूछना भूल जाते हैं कि यह रिकॉर्ड कितना पुराना है. 1901 में भी कुछ इस तरह की बारिश हुई थी.
आँकड़े तो एक अलग कहानी बताते हैं. हर दशक में कम से कम एक बार तो तमिलनाडु के इस इलाके में तेज़ बरसात होती है.
प्रचंड बारिश के सालों की कड़ी तो देखिए 1969, 1976, 1985, 1996, 1998, 2005 और फिर 2015.
1976 में चेन्नई की अडयार नदी अपना किनारा लाँघ रिहाइशी इलाकों में बहने लगी थी.

इमेज स्रोत, Sandeep Prabhakaran
इन सालों में इतनी बर्बादी इसलिए नहीं हुई थी क्योंकि चेन्नई (तब उसे मद्रास के नाम से जाना जाता था) अपने जल स्रोतों को पूरी तरह से भूला नहीं था.
अडयार और कूअम नदियों में पानी रहा करता था, केवल मैला पानी नहीं. पूंदी, रेडहिल्स और चोलावरम के जलाशय इतनी आसानी से सूखा नहीं करते थे.
पहाड़ी शृंखलाओं की आड़ में आने वाला तमिलनाडु का यह इलाक़ा दक्षिण-पश्चिम मानसून से बचा रह जाता है.
यहाँ बरसात लौटते मानसून के दौरान, चौमासा बीत जाने के बाद होती है, नवंबर और दिसंबर में. चेन्नई पूर्वी घाट की हल्की ढलान के अंत में, समुद्र के छोर पर बसा है.
पूर्वी घाट की ढलान पर तालाब बनाने की प्राचीन परंपरा रही है. बरसात कम हो या ज़्यादा, इस इलाक़े के लोग अपने नगर और गाँव, पानी के हिसाब से बनाते रहे हैं.
वरना यहाँ इतने शक्तिशाली राज्य और इतनी पुरानी सभ्यता कैसे पनप सकती थी?

इमेज स्रोत, AFP
आज जिसे सभ्यता और विकास कहा जाता है वह अपने भूगोल, अपनी परंपरा की अवहेलना से ही चलता है.
नगर दूसरों का पानी छीन कर लाने की ताकत रखते हैं, इसलिए अपने जल स्रोत पाट कर उन पर भवन बना देते हैं.
ज़मीन की कीमत पानी से ज़्यादा होती है. लेकिन जब बरसात थोड़ी बढ़ जाती है तो पानी अपना पुराना रास्ता ढूँढ़ता है. उसे अपने रास्ते में भवन मिलते हैं.
पानी पर कोई धारा 144 नहीं लगती. वह ढाल देख कर, गुरुत्वाकर्षण के हिसाब से चलता है.
और जब वह अपनी चाल पर आता है तो दूसरों का पानी लूटने वाले ताकतवर नगरों का उथलापन उजागर हो जाता है.

हमारे हर नगर के हर ताकतवर समाज को आगे-पीछे इस पानीदार सच्चाई का सामना करना पड़ेगा.
इसका एकमात्र समाधान है अपने जल स्रोतों की देखभाल करना, उनका सम्मान करना. उन्हें केवल मैला पानी बहाने वाले सीवर न बनने देना.
कुछ दिनों में चेन्नई की बाढ़ और इससे निकली मुश्किलें आई-गई हो जाएंगी. फिर चेन्नई के विकास की भूख वापस आ जाएगी.
लेकिन जब तक गर्मी के सूखे में हमारे शहर पानी का ठीक इंतजाम करना नहीं सीखेंगे तब तक इस तरह की आपदाएं लौट-लौट कर आती रहेंगी.
चेन्नई की बाढ़ में फँसे लोगों के प्रति उमड़ती संवेदना का एक हिस्सा उन किसानों को भी जाना चाहिए जिनके हिस्से का पानी लूट कर यह अपनी प्यास बुझाता रहा है.
(पर्यावरण और विज्ञान के पत्रकार सोपान जोशी दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान से जुड़े हैं.)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












