अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर लगी कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा है कि वह अपने क्षेत्र से ईरान पर सैन्य कार्रवाई की मंज़ूरी नहीं देगा.
इफ़्तेख़ार अली, सुरभि गुप्ता
अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.
कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी की वेबसाइट पर लगी कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

इमेज स्रोत, Spencer Platt/Getty Images
अमेरिका के कई राज्य बर्फ़ीले तूफ़ान से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इसके कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है.
हालांकि, कुछ मामलों में अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारण का पता नहीं लगाया जा सका है.

इमेज स्रोत, Heather Diehl/Getty Images
अमेरिका के कई राज्यों ने बर्फ़ीले तूफ़ान और जमा देने वाली ठंड की वजह से इमरजेंसी घोषित की है. देश के कई हिस्सों में बर्फ़बारी के साथ बारिश भी हुई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
तूफ़ान का सबसे ज़्यादा असर न्यूयॉर्क में हुआ है, जहां 379 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. वहीं लाखों घरों की बिजली गुल हो गई है. प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.

इमेज स्रोत, MINISTRY OF FOREIGN AFFAIRS, UNITED ARAB EMIRATES
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा है कि वह अपने क्षेत्र से ईरान पर सैन्य कार्रवाई की मंज़ूरी नहीं देगा.
यूएई के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में इस बात को दोहराया गया है कि वह अपने हवाई क्षेत्र, ज़मीन या जलक्षेत्र को ईरान के ख़िलाफ़ किसी भी सैन्य कार्रवाई के लिए इस्तेमाल नहीं होने देगा.
बयान में यह भी कहा गया है कि यूएई ईरान के ख़िलाफ़ किसी सैन्य कार्रवाई के लिए लॉजिस्टिकल सपोर्ट देने से भी इनकार करता है.
पिछले हफ़्ते, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ईरान में प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई के बाद अमेरिका ईरान पर करीब से नज़र रख रहा है.
उन्होंने ये भी कहा था कि अमेरिका का एक "बेड़ा" खाड़ी की ओर बढ़ रहा है.
यूएई की राजधानी अबू धाबी के पास अल धफरा एयरबेस पर हज़ारों अमेरिकी सैनिक तैनात हैं, जो खाड़ी में कई अमेरिकी सैन्य ठिकानों में से एक है.
यूएई के विदेश मंत्रालय ने मौजूदा संकट से निपटने के लिए "बातचीत, तनाव कम करना, अंतरराष्ट्रीय क़ानून का पालन और देशों की संप्रभुता का सम्मान" को असरदार आधार बताया है.

इमेज स्रोत, Zain JAAFAR / AFP via Getty Images
इसराइल की सुप्रीम कोर्ट ने विदेशी पत्रकारों की एक अपील पर सुनवाई की, जिसमें ग़ज़ा में मीडिया को बिना किसी प्रतिबंध के प्रवेश देने की मांग की गई है.
हमास के साथ सीज़फ़ायर के बावजूद, इसराइली सरकार ने इस महीने की शुरुआत में सुरक्षा ख़तरों का हवाला देते हुए कहा था कि ग़ज़ा में मीडिया के प्रवेश से जुड़े पुराने प्रतिबंध जारी रहेंगे.
विदेशी प्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील ने प्रेस की आज़ादी और जनता के जानने के अधिकार के महत्व पर ज़ोर दिया.
यह साफ़ नहीं है कि कोर्ट का इस मामले में कब फ़ैसला आएगा.
विदेशी पत्रकार इसराइली सेना के साथ ही ग़ज़ा जा सकते हैं, उन्हें ग़ज़ा का सीमित और प्रतिबंधित एक्सेस ही दिया जाता है.

भारत में बीबीसी के पूर्व संवाददाता और वरिष्ठ पत्रकार सर मार्क टली का बीते रविवार को नई दिल्ली में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही हुआ, जहां कई वरिष्ठ पत्रकार भी पहुंचे.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त

इमेज स्रोत, Courtesy of Bring Them Home Now/Handout via REUTERS
इसराइली सेना का कहना है कि उसने ग़ज़ा में बचे आख़िरी बंधक का शव बरामद कर लिया है.
इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ ने एक्स पर पोस्ट किया, "आधिकारिक तौर पर ग़ज़ा में अब कोई बंधक नहीं है."
अपने एक और पोस्ट में इसराइली सेना ने लिखा, "हमारे पास मौजूद जानकारी और इंटेलिजेंस के अनुसार, 24 साल के रैन ग्विली, जो इसराइली पुलिस स्पेशल फ़ोर्सेज़ में थे, 7 अक्तूबर, 2023 की सुबह लड़ाई में उनकी मौत हो गई थी और उनके शव को ग़ज़ा ले जाया गया था."
इसराइली सेना ने बताया कि रैन ग्विली के शव की पहचान हो गई है और उन्हें दफ़नाने के लिए इसराइल वापस लाया जाएगा.
बीते साल अक्तूबर में हमास के साथ सीज़फ़ायर शुरू होने के बाद से इसराइली सेना रैन ग्विली की तलाश कर रही थी.
हमास को सीज़फ़ायर लागू होने के 72 घंटों के अंदर सभी बंधकों, ज़िंदा और मृत को वापस करना था.
20 ज़िंदा इसराइली बंधकों और 27 मृत बंधकों (इसराइली और विदेशी) के शव सौंप दिए गए थे, लेकिन पिछले कुछ हफ़्तों से हमास कह रहा था कि वह ग्विली का पता नहीं लगा पाया है.
रविवार को इसराइल ने कहा था कि ग्विली को ढूंढने और वापस लाने का ऑपरेशन पूरा होने के बाद वह मिस्र के साथ ग़ज़ा की मुख्य सीमा को फिर से खोल देगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारत के 77वें गणतंत्र दिवस पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को बधाई दी है. न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक़ शी जिनपिंग ने चीन और भारत को "अच्छे पड़ोसी, दोस्त और साझेदार" बताया.
न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, शी जिनपिंग ने कहा कि पिछले एक साल में चीन-भारत संबंध लगातार बेहतर और विकसित हुए हैं और विश्व शांति और समृद्धि बनाए रखने और बढ़ावा देने के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है.
चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन हमेशा से मानता है कि "अच्छे पड़ोसी, दोस्त और साझेदार" होना चीन और भारत दोनों के लिए सही है.
शी जिनपिंग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों देश आपसी सहयोग बढ़ाएंगे और स्थिर संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे की चिंताओं को दूर करेंगे.

इमेज स्रोत, Arnold Gold/Connecticut Post via Getty Images
अमेरिका में आए बर्फ़ीले तूफ़ान के कारण कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है और लाखों घरों में बिजली नहीं है.
इस तूफ़ान से देश के कई हिस्सों में बारिश हुई है, बर्फ़ और ओले पड़े हैं. नेशनल वेदर सर्विस ने दक्षिण में टेक्सस से लेकर उत्तर-पूर्व में न्यू इंग्लैंड तक चेतावनी जारी की है.
सोमवार सुबह आठ लाख से ज़्यादा घरों में बिजली नहीं थी. देशभर के स्कूलों को बंद कर दिया गया है और हज़ारों उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं.

इमेज स्रोत, Arnold Gold/Connecticut Post via Getty Images
अमेरिका के कई राज्यों ने ठंड की वजह से इमरजेंसी घोषित की है.
इमरजेंसी घोषित करने वाले अमेरिकी राज्यों में अलाबामा, आर्कन्सा, कनेक्टिकट, डीसी, डेलावेयर, जॉर्जिया, इंडियाना, केन्सस, केंटकी, लुइसियाना, मैरीलैंड और मिसिसिप्पी शामिल हैं.
इनके अलावा मिसौरी, नेब्रास्का, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, नॉर्थ कैरोलिना, ओहायो, पेन्सिलवेनिया, साउथ कैरोलिना, टेनेसी, टेक्सस, वर्जीनिया और वेस्ट वर्जीनिया ने भी इमरजेंसी की घोषणा की है.


इमेज स्रोत, ANI
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि बांग्लादेश को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया गया था, लेकिन उन्होंने भारत में नहीं खेलने का फ़ैसला किया.
उन्होंने कहा, "हमने चाहा था कि बांग्लादेश खेले. हमने उनको पूरा भरोसा दिया था कि उन्हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी. कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन उनका ये फ़ैसला रहा कि वो यहां नहीं खेलेंगे."
"वो कह रहे थे कि हम टीम नहीं भेज सकते हैं...हम तो सिर्फ़ कोलंबो में ही खेलेंगे. पूरे शेड्यूल को लास्ट मिनट पर चेंज करना बहुत कठिन काम है. इसलिए आईसीसी को स्कॉटलैंड को लाना पड़ा."
बांग्लादेश ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा का हवाला देते हुए आईसीसी से अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग की थी. बांग्लादेश ने मांग की थी कि उसके मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं.
आईसीसी ने बांग्लादेश की मांग ख़ारिज कर दी है और उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल कर लिया है.
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की मांग का समर्थन किया है.
इस पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा, "पाकिस्तान इसमें बेवजह पड़ा हुआ है. बांग्लादेश को चढ़ाना, उनको उकसाने में बहुत बड़ा रोल पाकिस्तान का है. पाकिस्तान को ये सब नहीं करना चाहिए."

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. भारत में अमेरिकी दूतावास ने ट्रंप का संदेश एक्स पर जारी किया है.
ट्रंप ने कहा, "अमेरिका के लोगों की ओर से, मैं भारत सरकार और भारत के लोगों को आपके 77वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई देता हूं."
उन्होंने कहा कि अमेरिका के दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र होने के नाते दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक संबंध है.
भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने भी भारत को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, यह भारत के संविधान और लोकतांत्रिक भावना का उत्सव है."
"भारत के आसमान में अमेरिकी विमानों को उड़ते देखकर बहुत खुशी हुई, यह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी की ताक़त का एक शक्तिशाली प्रतीक है."

इमेज स्रोत, X/@narendramodi
यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोमवार को मुख्य अतिथि के तौर पर भारत के 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके इस दौरे कोभारत और यूरोपियन यूनियन के लिए अहम बताया है.
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "भारत को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन की मेज़बानी करने का सौभाग्य मिला."
"उनकी मौजूदगी भारत-यूरोपियन यूनियन पार्टनरशिप की बढ़ती ताक़त और साझा मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाती है."
पीएम मोदी ने लिखा कि एंतोनियो कोस्टा और उर्सुला वॉन डेर लेयेन का यह दौरा भारत और यूरोप के बीच अलग-अलग सेक्टरों में सहयोग को और गति देगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस शहर में फ़ेडरल इमिग्रेशन एजेंट्स की गोली से एक और व्यक्ति की मौत पर पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने प्रतिक्रिया दी है.
मिनियापोलिस में इमिग्रेशन एजेंट्स की गोली से शनिवार को 37 साल केएलेक्स प्रेटी नाम के एक नर्स की मौत हो गई. तीन हफ़्ते से कम समय में अमेरिका में ये दूसरी घटना है.
इसके बाद अमेरिका के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए, हज़ारों लोग सड़कों पर उतर आए.
इसी महीने आठ जनवरी को 37 साल की रेनी निकोल गुड को एक अन्य इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफ़ोर्समेंट (आईसीई) एजेंट ने गोली मार दी थी, जिसमें उनकी मौत हो गई थी.
बिल क्लिंटन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अमेरिका के लोगों से अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया जा रहा है, पीटा जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आज अमेरिकी लोग अपनी आज़ादी खो देते हैं, तो शायद उन्हें वह आज़ादी कभी वापस न मिले.
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका प्रशासन "हर चीज़ की समीक्षा" कर रहा है.
न्यज़पेपर वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए अपने बयान में ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि वह शहर से इमिग्रेशन एजेंट्स को हटा लेंगे, लेकिन ऐसा कब किया जाएगा, इस बारे में उन्होंने फ़िलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.
अगले महीने शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जगह अब स्कॉडलैंड की टीम खेलेगी.
बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत में खेलने से इनकार किया था और अपने मैच भारत की बजाय को-होस्ट श्रीलंका में शिफ़्ट करने की मांग की थी.
आईसीसी ने बांग्लादेश की इस मांग को ख़ारिज कर दिया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की मांग का समर्थन किया था.
कई पूर्व क्रिकेटरों और अन्य जाने-माने लोगों ने आईसीसी के फ़ैसले पर अलग-अलग तरह से रिएक्ट किया है.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त

इमेज स्रोत, Getty Images
बीसीसीआई ने बताया है कि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बाकी बचे दो टी-20 मैचों में भी तिलक वर्मा नहीं खेल सकेंगे. उनकी जगह टीम में श्रेयस अय्यर खेलते रहेंगे.
बीसीसीआई ने मीडिया एडवाइज़री जारी कर कहा, "भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने फ़िज़िकल ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी है. हालांकि, उन्हें पूरी तरह से मैच के लिए फ़िट होने में और समय लगेगा."
"वह न्यूज़ीलैंड के साथ जारी पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सिरीज़ के आख़िरी दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. मेन्स सेलेक्शन कमिटी ने सिफ़ारिश की है कि श्रेयस अय्यर बाकी मैचों के लिए तिलक वर्मा की जगह खेलते रहेंगे."
तिलक वर्मा हाल में हुई एक सर्जरी के कारण न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले हुए तीन टी20 मैचों में भी नहीं खेल पाए थे.
नमस्कार!
अब तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.
अब से रात 10 बजे तक मैं बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाऊंगी.
बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

इमेज स्रोत, Sajjad HUSSAIN / AFP via Getty Images
भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. आज ही के दिन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था.
गणतंत्र दिवस समारोह में भारत ने अपनी विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और सैन्य ताक़त का प्रदर्शन किया.

इमेज स्रोत, Sajjad HUSSAIN / AFP via Getty Images

इमेज स्रोत, Sajjad HUSSAIN / AFP via Getty Images

इमेज स्रोत, Sajjad HUSSAIN / AFP via Getty Images

इमेज स्रोत, Sajjad HUSSAIN / AFP via Getty Images

इमेज स्रोत, Sajjad HUSSAIN / AFP via Getty Images

इमेज स्रोत, Getty Images
सोने की क़ीमत पहली बार 5 हज़ार डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई है. सोना 4,57,000 रुपये प्रति औंस हो गया है. यानी 10 ग्राम सोने की क़ीमत 1,61,000 रुपये हो गई है.
इसके साथ ही सोने में जारी ऐतिहासिक तेज़ी और आगे बढ़ गई है. साल 2025 में अब तक सोने की क़ीमत में 60 फ़ीसदी से ज़्यादा का उछाल आ चुका है.
अमेरिका और नेटो के बीच ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ते तनाव के बीच यह उछाल देखा गया है. इससे पहले से मौजूद वित्तीय और भू-राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर चिंताएं और गहरी हुई हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों ने भी बाज़ार की चिंता बढ़ाई है. बीते शनिवार को उन्होंने धमकी दी कि अगर कनाडा चीन के साथ व्यापार समझौता करता है तो उस पर 100 फ़ीसदी टैरिफ लगाया जाएगा.
सोना और अन्य क़ीमती धातुओं को 'सेफ़-हेवन' यानी सुरक्षित निवेश माना जाता है, जिनमें अनिश्चितता के दौर में निवेशक पैसा लगाते हैं.
शुक्रवार को चांदी की क़ीमत भी पहली बार 100 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई. पिछले साल चांदी की क़ीमत में लगभग 150 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष इंदरजीत सिंह बिंद्रा के निधन पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने शोक जताया है.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "आईएस बिंद्रा के निधन की ख़बर सुनकर दुख हुआ."
बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने कहा, "वह क्रिकेट के एक बेहतरीन प्रशासक थे, जिनके काम और असर को मैंने बहुत कम उम्र से देखा."
भारतीय क्रिकेट में आईएस बिंद्रा की भूमिका को लेकर युवराज सिंह ने कहा कि उनके 'विज़न' और योगदान' को हमेशा याद रखा जाएगा.
पूर्व अध्यक्ष आईएस बिंद्रा का रविवार को निधन हो गया. वह 84 साल के थे.
इंदरजीत सिंह बिंद्रा 1993 से 1996 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे. इसके अलावा, वह 1978 से 2014 तक पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे.

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, लेकिन इस आयोजन में पाकिस्तान की भागीदारी के संबंध में अभी तक अंतिम फ़ैसला नहीं लिया गया है.
अगले महीने होने वाला यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा.
बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, गृह मंत्री और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी सोमवार यानी आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात कर सकते हैं.
गृह मंत्रालय का कहना है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भागीदारी पर फै़सला इस बैठक में लिया जाएगा.
बयान में कहा गया है कि पीसीबी अध्यक्ष बांग्लादेश क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप से बाहर किए जाने के संबंध में पूरी स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी देंगे और साथ ही प्रधानमंत्री को अपनी सिफ़ारिशें भी बताएंगे.
गौरतलब है कि शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश के स्थान पर स्कॉटलैंड को इस आयोजन में शामिल करने की घोषणा की थी.
ऐसा इसलिए क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप मुक़ाबले खेलने से इनकार कर दिया था. बांग्लादेश ने न खेलने के पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है.
आईसीसी की घोषणा से पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने कहा था कि पाकिस्तान इस मुद्दे पर बांग्लादेश के साथ खड़ा है.