अस्पताल में बिजली गुल होने से 14 की मौत?

इमेज स्रोत, Imran Qureshi
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बैंगलोर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
चेन्नई के एक अस्पताल में उन 14 मरीज़ों की मौत हो गई है जो वेंटीलेटर सपोर्ट पर थे.
अस्पताल नदी के किनारे है जिसकी बिजली किसी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए काट दी गई थी. सैलाब से जूझ रहे शहर के कई हिस्सों की बिजली इसी कारण काटी गई है.
माना जा रहा है कि मरीज़ों की मौत लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम के बंद हो जाने की वजह से हुई होगी.

इमेज स्रोत, Imran Qureshi
हालांकि तमिलनाडू के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने इस बात से इनकार किया है कि मौत की वजह बिजली सप्लाई की कमी थी.
जे राधाकृष्णन ने कहा, ''नदी के पास स्थित अस्पताल बाढ़ से प्रभावित हुआ है. इन मरीज़ों की मौत तीन दिनों के अंदर हुई है. आईसीयू में भर्ती 57 अन्य मरीज़ों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है.’’
उन्होंने बताया कि शवों को सरकारी अस्पताल में रखा गया है.
स्वास्थ्य सचिव का कहना था, ''मरीज़ों की मौत बिजली गुल होने से नहीं हुई है. इन सबकी हालत काफ़ी गंभीर थी. इसकी जांच की जाएगी.’’

रोयापेठा सरकारी अस्पताल में मेडिकल शिक्षा की निदेशक डॉ एस. गीतालक्ष्मी ने बताया, ''ये सभी मरीज़ बुज़ुर्ग थे जिन्हें दिल की बीमारी और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं."
डॉ गीतालक्ष्मी के मुताबिक़ शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें. </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












