तमिलनाडु को 1000 करोड़ की मदद

इमेज स्रोत, EPA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में बाढ़ के कारण ख़राब हालात को देखते हुए एक हज़ार करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया है.

यह सहायता केंद्र की ओर से पहले दिए गए 940 करोड़ रुपए के अलावा होगी.

प्रधानमंत्री ने चेन्नई, कांचीपुरम और तिरुवल्लुवर ज़िलों के हवाई सर्वेक्षण के बाद यह घोषणा की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में भारी बारिश से पैदा हुए हालात का जायज़ा लेने के लिए चेन्नई गए हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद को बताया था कि बाढ़ से पिछले एक महीने में अब तक तमिलनाडु में 269 लोगों की मौत हो चुकी है.

ताज़ा बारिश के कारण भी हज़ारों लोग चेन्नई में फंसे हुए हैं जिन्हें हेलिकॉप्टर के ज़रिए निकाला जा रहा है.

उन्होंने कहा कि चेन्नई में रेलवे स्टेशन पर पानी भरे होने के कारण ट्रेन सेवाएंं फ़िलहाल रुकी रहेंगी. गुरुवार शाम तक रेलवे इस संबंध में रिपोर्ट पेश करेगी कि चेन्नई के पास कौन सी जगह से ट्रेन सेवा चालू की जा सकती है.

राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, AFP

राजनाथ सिंह ने कहा कि तमिलनाडु को राहत कार्य के लिए 904.9 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जा चुकी है. साथ ही मंत्री समूह ने चेन्नई में स्थिति का जायज़ा ले लिया है और अगले सप्ताह तक इस पर रिपोर्ट पेश करेगी.

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ़ की 30 टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

बारिश के कारण संचार व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई है.

गृहमंत्री के अनुसार 40 फ़ीसदी मोबाइल फ़ोन और 20 फ़ीसदी लैंडलाइन फ़ोन काम नहीं कर रहे हैं.

इस बीच मोबाइल टेलीफ़ोन सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी बीएसएनएल ने चेन्नई में अगले एक हफ़्ते के लिए अपनी सेवाए मुफ़्त करने की घोषणा की है.

इमेज स्रोत, EPA

संसद के दोनों सदनों में बुधवार को चेन्नई के हालात पर चर्चा हुई थी. इस दौरान संसद सदस्यों ने वहां के हालात पर चिंता जताई थी.

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता गुरुवार को चेन्नई शहर का हवाई सर्वेक्षण करेंगी.

पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हालात बदतर हो गए हैं. शहर के 60-70 फ़ीसदी इलाक़ा पानी में डूबा हुआ है.

इमेज स्रोत, EPA

बारिश की वजह से रेल, सड़क और हवाई सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. 22 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं और 11 ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाया जा रहा है.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बारिश से पैदा हुए हालात को देखते हुए चेन्नई एयरपोर्ट को 6 दिसंबर तक बंद कर दिया है.

भारतीय मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक तमिलनाडु ख़ासकर चेन्नई और पुडुचेरी में और बारिश की आशंका जताई है. इसके बाद यह फ़ैसला लिया गया.

शहर के स्कूल कॉलेज पिछले 16 दिनों से बंद चल रहे हैं, उन्हें अगले दस दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>