चेन्नई में सोशल मीडिया के ज़रिए राहत
भारी बारिश और जल भराव के चलते तमिलनाडु राज्य की राजधानी चेन्नई में हालात बदतर बने हुए हैं.
शहर जाने वाली सभी उड़ानें और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और शहर के कई हिस्सों में तीन-से चार फ़ुट पानी भरा हुआ है.
लेकिन जिस ख़ास बात ने लोगों के हौसले बुलंद रखे हैं वो है सोशल मीडिया पर उमड़ती मदद की पहल.

इमेज स्रोत, Getty
तमाम नागरिक पीड़ितों को अपने घरों, दुकानों और दफ़्तरों में शरण देने का आग्रह कर रहे हैं और कई खाना पहुंचाने की पहल कर चुके हैं.
प्रशासन ने हर तरह की दिक़्क़तों के लिए ख़ास हेल्पलाइन नंबर बना दिए हैं जिन्हे सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों तक पहुंचाने की कोशिश जारी है

इमेज स्रोत, Tamil Nadu governmnet
मिसाल के तौर पर शहर में जिन हिस्सों में पानी नहीं भरा है वहां लोगों ने सोशल मीडिया के ज़रिए दूसरों की मदद के लिए पहल की है
- ''जिस किसी को खाने के पैकेट पिकअप करने हों वे #ChennaiMicro हैशटैग का प्रयोग करें और हमारी टीम जल्दी मदद की कोशिश करेगी"- ये ट्वीट किया है दक्षिण भारत के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर सिद्धार्थ ने @Actor_Siddharth
- 'हम वाल्मीकि नगर, थिरुवनमयूर में रहते हैं जहाँ इंटरनेट और बिजली डॉन हैं. अगर मदद चाहिए तो हमसे संपर्क करें"- Jayashree (@javashree)
- "मैं पॉन्डिचेरी में हूँ और मेरा नंबर 9994514801 है. मैं किसी का फोन रिचार्ज या जानकारी आगे बढ़ाने के लिए उपलब्ध हूँ"- @raja2207
- 'थोरायपक्कम में बैचलरों और छात्रों के के लिए कई कमरे उपलब्ध हैं. दिक्कत में हैं तो संपर्क करें 96-00-721345 पर'- वेंकट रामकृष्णन @flyvenkat
मदद के इस तरह की कई पहलें फ़ेसबुक के ज़रिए भी की जा रही है.
नागरिकों की मदद के लिए बनीं विशेष हेल्पलाइनें या Helpline number :
बाढ़ से निपटने के लिए बना कंट्रोल रूम या Flood Control Room - 28593990,044-28410577, 9445869843
पेड़ गिरने या जलभराव या Water logging के लिए - 1913
नालियों के भरने या Sewage overflow के लिए - 45674567, 22200335
State-1070
ज़िला प्रशासन या District के लिए -1077
बिजली से सम्बंधित जानकारी के लिए Electricity -1912
आग या Fire Department - 101
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












