'अबकी बार फोटोशॉप सरकार'

मोदी फोटोशॉप तस्वीर

इमेज स्रोत, Narendra Modi PIB

भारत सरकार का पत्र सूचना कार्यालय यानी पीआईबी गुरुवार को एक ग़लत तस्वीर छापने के कारण आलोचकों के निशाने पर आ गया.

पीआईबी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटोशॉप की हुई एक तस्वीर को ट्वीट किया जिसके बाद लोगों ने मोदी की फोटोशॉप तस्वीरें पोस्ट कर इस तस्वीर का मज़ाक बनाया.

प्रधानमंत्री मोदी ने यह तस्वीर पोस्ट की

इमेज स्रोत, Narendra Modi

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री मोदी ने यह तस्वीर पोस्ट की.

दरअसल, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बाढ़ का जायज़ा लेते समय मोदी ने विमान की खिड़की से बाहर झांकते हुए एक तस्वीर ट्वीट की.

ट्वीट की गई इस तस्वीर में खिड़की के बाहर का नज़ारा धुंधला था और पानी में डूबे खेत दिख रहे थे. इस फोटो को पीआईबी ने री-ट्वीट किया.

पीआईबी ने ये फोटोशॉप की तस्वीर पोस्ट की

इमेज स्रोत, PIB

इमेज कैप्शन, पीआईबी ने फोटोशॉप की हुआ यह तस्वीर पोस्ट की. बाद में इसे डिलीट कर दिया गया.

कुछ ही देर में पीआईबी ने फिर एक मिलती-जुलती तस्वीर पोस्ट की जिसमें विमान की खिड़की पर पानी में डूबे घरों और पेड़-पौधों की तस्वीर चिपकी दिखाई दी.

लोगों ने इस फोटोशॉप चित्र को री-ट्वीट करना शुरू कर दिया. अख़िर पीआईबी को अपना ट्वीट हटाना पड़ा.

चेन्नई में मोदी

इमेज स्रोत, Other

नितिन चौहान ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार को फोटोशॉप के साथ ज्वाइंट पार्टनरशिप कर लेेनी चाहिए.

मोदी

इमेज स्रोत, Other

वसीम फडियार ने ट्विटर पर लिखा, 'मोदी सारा पानी फोटोशॉप से साफ कर सकते हैं.'

मोदी

इमेज स्रोत, Other

मौलिन शाह कहते हैं, 'अबकी बार फोटोशॉप सरकार'.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>