चेन्नई बाढ़ पीड़ितों के लिए बॉलीवुड ने की प्रार्थना

अमिताभ बच्चन, ऋषी कपूर और फ़रहान अख़्तर समेत बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां लगातार बारिश से प्रभावित चेन्नई के लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रही हैं.
अमिताभ ने राज्य में चल रहे राहत कार्यों की प्रशंसा करते हुए ट्विटर पर लिखा, "चेन्नई जलमग्न हो गया सुरक्षा और शांति के लिए प्रार्थना करता हूं."
वे आगे लिखते हैं, "इतनी अधिक स्वैच्छिक मदद देखकर दिल भर आया."

इमेज स्रोत, amitabh twitter page
अमिताभ ने राहतकर्मियों की तारीफ़ करते हुए लिखा की ''मैं उनके काम को सलाम करता हूं.''
ऋषी कपूर ने अपनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर चेन्नई के हेल्पलाइन नंबर डाले. उन्होंने इसके साथ में लिखा, "चेन्नई हेल्पलाइन नंबर. कृपया इन्हें प्रसारित करें."

इमेज स्रोत, HOTURE
बॉलीवुड अभिनेत्री-निर्माता दिया मिर्ज़ा ने ट्वीट किया, "बाढ़ से उबरने में चेन्नई की मदद कर रहे सभी लोगों को सलाम. यह मानवता विकास योजनाओं में दिखनी चाहिए."
अभिनेत्री रवीना टंडन का मानना है कि ऐसी आपदाओं को मेट्रो शहरों के लिए एक चेतावनी की तरह लिया जाना चाहिए.

इमेज स्रोत, abhishek bachhan twitter
अभिषेक बच्चन, वरूण धवन और फ़रहान ने भी पीड़ितों के लिए प्रार्थनाएं की हैं. अभिषेक ने पोस्ट किया, "मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं चेन्नई की बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ हैं".

फ़रहान ने ट्वीट किया, "मेरी संवेदनाएं चेन्नई की बाढ़ में प्रभावित लोगों के साथ हैं."
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने लोगों से ज़रूरतमंदों की मदद की अपील की है.

इमेज स्रोत, parineeti chopra twitter page
उन्होंने लिखा, "कुछ साल पहले मुंबई भी ऐसी ही स्थिति से गुज़री थी, यह समय किसी दूसरे की मदद का है कृपया चेन्नई की मदद करें."
अभिनेता जैकी भगनानी ने कहा, "चेन्नई मज़बूत होकर खड़ा रहे, हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय उन लोगों का विशेष रूप से शुक्रिया जो अपने तरीक़े से मदद कर रहे हैं."
चेन्नई समेत तमिलनाडु और निकटवर्ती पुडुचेरी में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसके कारण विमानों और रेलगाड़ियों की सेवा बाधित हो गई है और कई इलाक़े पानी में डूब गए है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












