मेरा 25 प्रतिशत लीवर ही ठीक है: अमिताभ

इमेज स्रोत, AP
- Author, मधु पाल
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनका सिर्फ़ 25 प्रतिशत लीवर ही काम कर रहा है.
ये बात उन्होंने ख़ुद को केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की तरफ से हेपेटाइटिस बी विरोधी मुहिम का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के मौके पर कही.
मुंबई में अमिताभ ने कहा कि उन्हें भी हेपेटाइटिस बी बीमारी है और इसका पता उन्हें 2000 में चला था.
वो बताते हैं, "मैं जब 33 साल पहले कुली फ़िल्म की शूटिंग कर रहा था, तो मैं गंभीर रूप से घायल हो गया था. तब कई लोगों ने मेरे लिए ब्लड डोनेट किया और उन्हीं में से किसी एक व्यक्ति को हेपेटाइटिस बी की बीमारी थी, जो मुझे भी लग गई."
उन्होंने बताया, "इस बीमारी का पता मुझे 2000 में लगा, जब मैं रेगुलर चेकअप करवाने गया था. उसी दौर मुझे पता चला की मेरा 75 फीसदी लीवर काम नहीं कर रहा है, सिर्फ़ 25 फीसदी लीवर ही काम कर रहा हैं."

अमिताभ ने हेपेटाइटिस बी की रोकथाम के लिए जहां नियमित मेडिकल चेकअप कराने की सलाह दी, वहीं ये भी बताया कि एक आदमी को चलने फिरने लायक स्वस्थ रहने के लिए 12 प्रतिशत लीवर का काम करना भी काफ़ी हैं.
भारत में क़रीब चार करोड़ लोगों में हेपेटाइटिस बी के लक्षण पाए गए हैं जिसमें 10 लाख बच्चे हैं.
हेपेटाइटिस बी के कारण लीवर कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती हैं. इससे बचने के लिए टीका हैं. लेकिन लोगों के बीच इस बामारी को लेकर जानकारी कम हैं.
ऐसे में, अमिताभ बच्चन इस बीमारी और इसके टीके के बारे में जागरुकता फैलाने में मदद करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












