विश्व हिंदी सम्मेलन में अमिताभ बच्चन की गैरहाजिरी

अमिताभ बच्चन

इमेज स्रोत, Getty

भोपाल में हो रहे 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन की आयोजन समिति का कहना है कि अमिताभ बच्चन सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आयोजन समिति ने इसकी वजह 'अपरिहार्य कारण' बताई है.

एजेंसियोें के अनुसार, आयोजन समिति के एक वरिष्ठ सदस्य का कहना है, ''दांतों की सर्जरी की वजह से अमिताभ बच्चन 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन में नहीं आ पाएंगे.''

विश्व हिंदी सम्मेलन भोपाल

इमेज स्रोत, PTI

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन किया था.

शनिवार को होने वाले समापन समारोह में गृहमंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>