चेन्नई एयरपोर्ट रविवार तक बंद

इमेज स्रोत, AP
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने घोषणा की है कि भारी बारिश से पैदा हालात को देखते हुए चेन्नई एयरपोर्ट को 6 दिसंबर यानी रविवार तक बंद कर दिया गया है.
ये फैसला भारतीय मौसम विभाग के इस अनुमान को देखते हुए लिया गया है कि अगले 72 घंटों में चेन्नई और आसपास के इलाकों में और बारिश होगी और खास कर 48 घंटे बहुत अहम हैं.
विमान पत्तन प्राधिकरण ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, "चेन्नई एयरोड्रम को दोपहर 12 बजे, 6 दिसंबर 2015 तक बंद कर दिया गया है. स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है और हालात की समीक्षा के अनुरूप जल्द से जल्द सेवाओं को बहाल करने के लिए कदम उठाए जाएंगे."

इमेज स्रोत, bbctamil

इमेज स्रोत, BBCtamil

इमेज स्रोत, BBCtamil

इमेज स्रोत, AFP
तमिलनाडु में बारिश ने बीते 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिससे राजधानी चेन्नई समेत कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में बड़े पैमाने पर राहत कार्य चलाने का आदेश दिया है. इस काम में सेना की मदद भी ली जा रही है.
शहर के बहुत से इलाके जलमग्न हैं और बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है.
हाल के कुछ हफ्तों में तमिलनाडु में भारी बारिश और बाढ़ के कारण लगभग दो लोग मारे जा चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












