अरिजीत सिंह प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया गाना अब नहीं गाएंगे

अरिजीत सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर अब से कोई नया गाना न गाने की घोषणा की है

मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने एलान किया है कि वो अब से प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं करेंगे.

सोशल मीडिया पर उनकी इस घोषणा के बाद से उनकी चर्चाएं ज़ोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं, क्योंकि हालिया सालों में बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक हिट गाने अरिजीत सिंह ने ही गाए हैं.

उन्होंने फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की है.

उन्होंने लिखा है, "हैलो, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं. मैं अपने सभी श्रोताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने इतने सालों से मुझे इतना प्यार दिया."

"मैं यह बताना चाहता कि अब से मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं लूंगा. मैं यहीं इसे समाप्त कर रहा हूं. यह एक बहुत ही खूबसूरत सफर रहा."

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

फ़ैन्स बोले - अभी न जाओ छोड़कर...

अरिजीत सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कई फ़ैन्स ने उनसे ऐसा न करने की अपील की जबकि कई फ़ैन्स ने कहा कि वो उनके फ़ैसले का सम्मान करते हैं

इंस्टाग्राम पर मंगलवार रात क़रीब 8.30 बजे जब उन्होंने ये घोषणा की, उसके 20 मिनट के अंदर उस पोस्ट पर 92 हज़ार से ज़्यादा लाइक और 9,500 से ज़्यादा कमेंट्स थे.

इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपने दिल का इज़हार करते हुए उनसे प्लेबैक सिंगिंग नहीं छोड़ने के लिए कहा.

वहीं कई लोगों का अनुमान था कि वो नज़र आएंगे लेकिन अब नए अवतार में. इसी के साथ ही कई फ़ैन्स उनके अब तक के म्यूज़िक करियर के सफ़र पर उनका शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

म्यूज़िक चैनल ज़ूम टीवी ने उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट के नीचे कमेंट किया, "अभी न जाओ छोड़कर कि दिल अभी भरा नहीं."

रैपर-सिंगर बादशाह ने उनकी पोस्ट पर लिखा, "सदियों में एक."

फ़िल्मफ़ेयर ने कमेंट किया, "आपकी आवाज़ के बिना दुनिया कम मधुर लगेगी." संगीतकार यशराज मुखाते ने लिखा, "मुझे लगता है कि अब हमें कुछ क्रेज़ी इंडी म्यूज़िक सुनने को मिलेगा."

हिंदी-बांग्ला समेत कई भाषाओं में गाए गीत

अरिजीत सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अरिजीत सिंह के म्यूज़िक कॉन्सर्ट भी ख़ासा हिट रहे हैं

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पैदा हुए अरिजीत सिंह ने हिंदी-बांग्ला के अलावा मराठी समेत कई दूसरी भारतीय भाषाओं में भी गीत गाए हैं.

वहीं बॉलीवुड में उनके गीत गाने का सफ़र साल 2011 में आई मर्डर-2 फ़िल्म से शुरू हुआ था. 'फिर मोहब्बत करने चला है' आज भी काफ़ी चर्चित गीत है.

वहीं हाल ही में रिलीज़ हुई बॉर्डर-2 फ़िल्म के 'घर कब आओगे' गीत में उन्होंने भी अपनी आवाज़ दी है जो इस समय काफ़ी गुनगुनाया जा रहा है.

अगले महीने रिलीज़ होने जा रही विशाल भारद्वाज निर्देशित 'ओ रोमियो' फ़िल्म के 'हम तो तेरे ही लिए थे' गीत को भी उन्होंने गाया है.

किसे सुनते हैं अरिजीत सिंह?

अरिजीत सिंह का बयान कार्ड में
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

द म्यूज़िक पॉडकास्ट को साल 2023 में दिए इंटरव्यू में म्यूज़िक लेबल पर पूछे गए एक सवाल पर वो कहते हैं कि वो अपने गेम में फ़ेयर हैं, पूरा बिज़नेस कलाकारों की वजह से होता है.

वो कहते हैं, "आर्टिस्ट अपने जीवन में उतने प्रैक्टिकल नहीं होते, जितने प्रैक्टिकल बिज़नेसमैन होते हैं. बिज़नेस पूरी तरह इस पर निर्भर करता है कि कलाकार क्या कर रहा है. ऐसे में अगर सबको ये लगता है कि कुछ फेयर नहीं है, तो उसमें ज़रूर कोई बात है."

वहीं फ़िल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर्स को लेकर पूछे गए सवाल पर वो कहते हैं, "उन्हें कुछ चीज़ों के बारे में स्पष्ट होना चाहिए. या तो काम कराओ और पैसा दो या काम ही मत दो क्योंकि इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोग हो जाते हैं जो जितना काम करते हैं, उन्हें उतना पैसा मिलता भी नहीं है."

किस शहर जाकर सबसे उन्हें सबसे ज़्यादा मज़ा आता है, इसको लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने एम्सटर्डम का नाम लिया था.

इस पॉडकास्ट के दौरान उनसे पूछा गया कि वो किस तरह के आर्टिस्ट के साथ काम करना चाहेंगे? इस सवाल पर वो कहते हैं, "मैं एरिक क्लेप्टन या जस्टिन टिम्बरलेक के साथ कुछ करना चाहूंगा."

वहीं उन्होंने इसमें जॉन मेयर और हैन्स ज़िमर का भी नाम लिया.

वो कहते हैं कि इस लिस्ट में बहुत सारे नाम हैं. वहीं वो कोल्डप्ले के साथ काम करने को भी अपना ड्रीम बताते हैं.

वहीं रिजेक्शन से कैसे डील करते हैं? इससे जुड़े सवाल पर वो कहते हैं, "मैं इसे सामान्य तरीके से ही लेता हूं और मैं खुद को उतना महत्वपूर्ण बताना बंद कर चुका हूं."

किस-किस कलाकार को सुनते हैं? इस सवाल पर वह लिज़ी मैकलपाइन, उस्ताद आमिर खान और पंडित हरिप्रसाद चौरसिया का नाम लेते हैं. वह कहते हैं कि उन्हें बार-बार इंडियन क्लासिकल सुनना पसंद है.

अरिजीत सिंह ने एक बार रेडियो मिर्ची को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनका सबसे पसंदीदा साज़ तानपुरा है. तानपुरे को उन्होंने संगीत के इतिहास में महानतम साज़ बताया था.

अरिजीत सिंह खु़द को मधुबाला का बड़ा फ़ैन बताते हैं. रेडियो मिर्ची से बातचीत में उन्होंने कहा था, "बचपन में जब चित्रहार और रंगोली देखते थे तो उनके (मधुबाला) गाने सबसे ज़्यादा आते थे."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)