इमेज कैप्शन, दक्षिण भारत के शहर चेन्नई में लोगों को बाढ़ के असर वाले इलाक़ों से निकालने की मुहिम तेज़ी से जारी है.
इमेज कैप्शन, दो हज़ार से ज़्यादा लोगों को सेना ने बचाया है जबकि नौसेना ने गोताखोरों, नावों और राहत सामग्री के साथ एक युद्धक पोत को तैनात करने का फ़ैसला किया है
इमेज कैप्शन, शहर का एयरपोर्ट रविवार तक बंद रहेगा और ट्रेन सेवाएं भी स्थगित कर दी गई हैं.
इमेज कैप्शन, बंगाल की खाड़ी में बने दबाव की वजह से तटीय इलाक़ों में बारिश हुई. पिछले महीने क़रीब एक हफ़्ते तक चली अनवरत बारिश ने शहर का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया.
इमेज कैप्शन, तीन दिनों की ताज़ा बारिश ने एक बार फिर शहर में जलभराव कर दिया है. घर, अस्पताल, सड़कें, रेल ट्रैक सभी पानी में डूबे हैं.
इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि वह ''हालात का जायज़ा लेने के लिए चेन्नई जा रहे हैं जो भयानक बाढ़ की वजह से बने हैं.''
इमेज कैप्शन, स्कूल, कॉलेज और फ़ैक्ट्रियां सभी बंद पड़े हैं. इम्तिहान स्थगित हो गए हैं और शहर के ज़्यादातर हिस्सों में बिजली की सप्लाई काट दी गई है.
इमेज कैप्शन, नेशनल डिज़ेस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया है, ''सबसे बड़ी चुनौती जलभराव वाले एयरपोर्ट और मुख्य सड़कों को पानी से मुक्त कराना है.''
इमेज कैप्शन, केंद्रीय मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि तमिलनाडु में अगले तीन दिन और तेज़ बारिश हो सकती है.
इमेज कैप्शन, मौसम विभाग के अधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौर के मुताबिक़ ''अभी राहत नहीं मिलेगी''. पिछले महीन से अभी तक बाढ़ और बारिश की वजह से क़रीब 269 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.