देशद्रोह के आरोप हटवाने हाई कोर्ट पहुंचे हार्दिक

इमेज स्रोत, AFP
गुजरत में पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अपनी गिरफ़्तारी के एक दिन बाद गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने हाईकोर्ट से अपने ऊपर लगाए गए देशद्रोह के आरोप हटाने की अपील की है.
हार्दिक के पिता भरत पटेल ने अपने वकील के ज़रिए ये याचिका दायर की है.
इस याचिका की सुनवाई बुधवार को हो सकती है.
हार्दिक पटेल को रविवार को राजकोट में भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच होने वाले एकदिवसीय मैच से पहले हिरासत में लिया गया था.

इमेज स्रोत, AFP
उन पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का मामला दर्ज किया गया है. बाद में उन पर देशद्रोह की धाराओं के तहत सूरत में भी मामला दर्ज किया गया है.
उन पर आरोप है कि उन्होंने पटेल समुदाय के युवक को आत्महत्या करने के बजाए पुलिसवालों का क़त्ल करने की सलाह दी.
हार्दिक पटेल गुजरात में पटेलों के लिए आरक्षण की मांग पर बड़ी रैलियां करके सुर्ख़ियों में आए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












