राजकोट में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद

हार्दिक पटेल और क्रिकेट

इमेज स्रोत, AFP GETTY

गुजरात के शहर राजकोट में रविवार को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे से पहले ज़िला प्रशासन ने शनिवार रात को मोबाइल-इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी.

पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे नेता हार्दिक पटेल ने मैच के दौरान स्टेडियम में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

STY40684999हार्दिक की 'हठी राजनीति' के मायनेहार्दिक की 'हठी राजनीति' के मायनेनाराज़गी की राजनीति हार्दिक पटेल के आने पर खुला खेल बन चुकी है.2015-09-29T18:34:48+05:302015-09-30T08:52:19+05:302015-09-30T08:52:19+05:302015-09-30T08:52:19+05:30PUBLISHEDhitopcat2

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, ज़िला कलेक्टर मनीषा चंद्रा का कहना है, ''हमने शनिवार रात 10 बजे से 19 अक्तूबर सुबह 8 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगाने का फ़ैसला किया है.''

'शांति-व्यवस्था के लिए'

उनका कहना है, ''यह रोक शांति-व्यवस्था बनाए रखने, अफ़वाहों को रोकने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को बाधित होने से बचाने के लिए लगायी गयी है.''

इससे पहले पटेल आरक्षण की मांग कर रहे हार्दिक पटेल ने भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों का रास्ता रोकने की धमकी दी थी.

हार्दिक पटेल का कहना है कि उनके समुदाय के लोगों के पास मैच के टिकट हैं और वे स्टेडियम में दाख़िल होंगे.

हार्दिक पटेल की धमकी

नरेंद्र मोदी और हार्दिक पटेल

इमेज स्रोत, AFP. FACEBOOK

हार्दिक पटेल के सहयोगी दिनेश पटेल का कहना है कि पाटीदार अमानत आंदोलन समिति और सौराष्ट्र इलाक़े में रहने वाले पटेल समुदाय के लोग मैच देखने जाएंगे और यदि उन्हें रोका गया तो राज्य सरकार को पाटीदार समुदाय के गुस्से का सामना करना पड़ेगा.

हार्दिक पटेल ने भी अपने समुदाय के लोगों से मैच के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद रहने की अपील की है ताकि वे ओबीसी कोटे में आरक्षण के लिए सरकार पर दबाव बना सकें.

आंदोलनकारियों के रुख़ को देखते हुए राजकोट स्टेडियम को क़िले में तब्दील कर दिया गया है जहां सुरक्षा-व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>