हार्दिक पटेल को मिली ज़मानत

इमेज स्रोत, AFP
गुजरात में पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल को ज़मानत मिल गई है.
सूरत पुलिस ने उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत गिरफ़्तार किया था.
बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन करने के लिए यह गिरफ़्तार की गई थी.

इमेज स्रोत, PTI
शनिवार को ही गुजरात पुलिस ने हार्दिक पटेल को नवसारी में उनके 15 सहयोगियों के साथ हिरासत में ले लिया था.
वे यहां एक रैली निकालने वाले थे.
उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद से पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं थीं.
पटेल अपने समुदाय के लिए शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग कर रहे हैं.
हार्दिक ने 25 अगस्त को अहमदाबाद में एक विशाल रैली की थी. रैली में हिंसा होने के बाद पुलिस ने उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में भी लिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












