हार्दिक पटेल पुलिस हिरासत में

इमेज स्रोत, AFP
- Author, अंकुर जैन
- पदनाम, अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
गुजरात पुलिस ने हार्दिक पटेल को हिरासत में ले लिया है.
पटेल को नवसारी में उनके 15 सहयोगियों के साथ हिरासत में लिया गया.
वे नवसारी से रैली निकालने वाले थे. पटेल अपने समुदाय के लिए शिक्षण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग कर रहे हैं.
शनिवार सुबह तय कार्यक्रम के मुताबिक़, पटेल ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया. उसके बाद उन्हें अपने समर्थकों के साथ रैली निकालनी थी.
पूरे देश में फैलाएंगे आंदोलन

इमेज स्रोत, AFP
पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें इसकी इजाज़त नहीं दी और उन्हें साथियों समेत हिरासत में ले लिया गया.
पटेल 'पाटीदार अनामत आंदोलन समिति’ के प्रमुख हैं.
कुछ दिनों पहले दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था, ''हमें इस मुद्दे को पूरे देश में ले जाना है और हर किसी के सहयोग से आरक्षण के मुद्दे के बारे में हर आदमी, हर समाज और राज्य को बताना है.''
'आरक्षण से देश पिछड़ गया'

पर उन्होंने इसके साथ यह भी कहा था, ''आरक्षण से देश 35 वर्ष पीछे चला गया है.''
बीकॉम के स्नातक हार्दिक ने 25 अगस्त को अहमदाबाद में एक विशाल रैली की थी. रैली में हिंसा होने के बाद पुलिस ने उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में भी लिया था.
इसके बाद हुई हिंसा में 10 व्यक्ति मारे गए थे. काफ़ी घायल भी हुए थे और शहर के कुछ हिस्सों में प्रशासन को कर्फ़्यू लगाना पड़ा था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












