आरक्षण पर फिर से विचार हो: मोहन भागवत

इमेज स्रोत, AFP
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि आरक्षण पर फिर से विचार करने का समय आ गया है.
संघ के मुखपत्र 'पांचजन्य' और 'आर्गेनाइज़र' को दिए इंटरव्यू में भागवत ने कहा है कि आरक्षण की ज़रूरत और उसकी समय सीमा पर एक समिति बनाई जानी चाहिए.
साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि आरक्षण पर राजनीति हो रही है और इसका दुरुपयोग किया जा रहा है. इसे देखते हुए आरक्षण पर फिर से विचार करने की ज़रूरत है.
संघ प्रमुख ने सुझाव दिया है कि इसके लिए एक समिति बनाई जानी चाहिए. समिति यह तय करे कि कितने लोगों को और कितने दिनों तक आरक्षण देने की ज़रूरत है.

गुजरात में पटेल समुदाय अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटे से आरक्षण की मांग को लेकर पिछले कुछ महीने से आंदोलन कर रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








