'जेल जाने से क्यों डर रहे हैं सोमनाथ'

इमेज स्रोत, PTI
दिल्ली के पूर्व क़ानून मंत्री सोमनाथ भारती की अग्रिम ज़मातन रद्द होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें पुलिस के सामने सरेंडर कर देना चाहिए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''उन्हें जेल जाने का इतना डर क्यों है? अब वे अपने परिवार और पार्टी के लिए शर्म का विषय बनते जा रहे हैं.''

इमेज स्रोत, Arvind Kejriwal Twitter
केजरीवाल का कहना है कि सोमनाथ भारती को पुलिस के साथ सहयोग करना चाहिए.
सोमनाथ भारती के ख़िलाफ़ नॉर्थ द्वारका पुलिस स्टेशन में धारा 307, धारा 498 (ए) और धारा 323 के तहत घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया गया है. उनकी पत्नी ने उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाया है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को उनकी अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज कर दी थी जिसके बाद पुलिस को उनकी तलाश है.
उनकी तलाश में दिल्ली पुलिस उनके घर और दफ़्तर समेत कई जगहों पर छापे मार रही है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>









