पत्नी ने लगाया भारती पर मारपीट का इल्ज़ाम

सोमनाथ भारती

इमेज स्रोत, PTI

दिल्ली के पूर्व क़ानून मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सोमनाथ भारती पर उनकी पत्नी ने उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.

उनकी पत्नी ने दिल्ली महिला आयोग में उनके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की है.

वहीं सोमनाथ भारती ने ट्विटर पर लिखा है," मैं पार्टी के काम के सिलसिले में केरल में हूँ. मैं बहुत आहत हूँ कि मेरी पत्नी ने घरेलू मामले को सार्वजनिक कर दिया है. घरेलू हिंसा के अगर आरोप लगे हैं तो ये बेबुनियाद हैं. मैं अपनी पत्नी और बच्चों से प्यार करता हूँ. मैं मीडिया से अपील करता हूँ कि मेरी निजता का सम्मान करें. "

नोटिस

वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि आयोग ने सोमनाथ भारती को नोटिस भेजकर इस महीने की 26 तारीख को तलब किया है.

इससे पहले 49 दिनों की 'आप' की सरकार में सोमनाथ भारती पर आरोप लगा था कि उन्होंने दक्षिणी दिल्ली के एक इलाके खिड़की एक्सटेंशन में रह रही कुछ अफ़्रीक़ी महिलाओं के मकानों की तलाशी ली थी और उन्हें गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस को आदेश दिए थे जिसे मौक़े पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मानने से इंकार कर दिया था.

युगांडा के इन महिलाओं के साथ कथित अभद्र व्यवहार के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने भारती को समन भी जारी किया था.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने बीबीसी से कहा है कि मुद्दा महिला सुरक्षा से जुड़ा है और पार्टी इसकी आंतरिक जाँच करेगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>