सोमनाथ भारती के ख़िलाफ ग़ैर ज़मानती वारंट

इमेज स्रोत, PTI
दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक सोमनाथ भारती के ख़िलाफ़ ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किया है.
भारती की पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. उनके आरोप लगाने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने भारती को नोटिस जारी किया था.
पुलिस ने द्वारका के एक थाने में भारती के ख़िलाफ़ एक प्राथमिकी गुरुवार को दर्ज कराई थी. इसमें भारतीय दंड संहिता की अलग अलग धाराओं के तहत कई आरोप लगाए गए थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस ने भारती पर घरेलू हिंसा और कथित तौर पर हत्या करने की कोशिश के मामले दर्ज किए हैं. भारती इन सभी आरोपों का लगातार खंडन करते आए हैं.
भारत की पत्नी लिपिका मित्रा ने 10 जून को पुलिस में उनके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>









