'कुमकुम भाग्य' अब नंबर 1 पर नहीं

इमेज स्रोत, Star Plus
- Author, श्राबंती चक्रवर्ती
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
टीवी टीआरपी की रेस में 'साथ निभाना साथिया' सीरियल एक बार फिर सबसे आगे निकल गया है.
चैनलों की दौड़ में पहले पायदान पर स्टार प्लस का कब्ज़ा बरकरार है.
वापसी

इमेज स्रोत, Star Plus
पिछले हफ्ते 'साथ निभाना साथिया' को पीछे छोड़ कर 'कुमकुम भाग्य' ने पहले नंबर की कुर्सी हासिल कर ली थी लेकिन इस हफ्ते बाजी पलट गई.
'साथ निभाना साथिया' की कहानी दिलचस्प अंदाज में आगे बढ़ रही है.
फिलहाल मोदी परिवार में सब कुछ शांत है. मीरा अपनी मनमानी करती रहती है लेकिन उसे संभालने के लिए गोपी हमेशा सतर्क रहती है.
कोकिला बेन की सबसे पक्की सहेली गौरा आ रही है. इसे लेकर कोकिला बहुत खुश है.
रेस में पिछड़े

इमेज स्रोत, Zee TV
इस हफ्ते दूसरे पायदान पर रहा 'कुमकुम भाग्य'.
अभि-प्रज्ञा की ज़िन्दगी में एक नए विलेन की एंट्री हो चुकी है. दूसरी तरफ तनु प्रज्ञा पर आरोप लगा रही है. वो कहती है कि उसकी ज़िन्दगी में भूचाल लाने वाला और कोई नहीं खुद कुमकुम है.
तीसरे स्थान पर रहा 'ये हैं मोहब्बतें'. इस धारावाहिक में शगुन की ज़िंदगी में एक नए व्यक्ति की एंट्री हुई है.
'झलक' और 'डांस इंडिया डांस' में टक्कर

इमेज स्रोत, Genesis BursonMarsteller
रियलिटी शोज़ की रेस में 'झलक दिखला जा' और 'डांस इंडिया डांस' के बीच जबरदस्त टक्कर हुई.
टैलेंट के हिसाब से 'डांस इंडिया डांस' हर साल एक कदम आगे ही रहता है और इस साल भी यही स्थिति है.
पुनीत और मुदस्सर जैसे कैप्टन की मौज़ूदगी शो को चार चांद लगा रही है.
दूसरी तरफ 'झलक दिखला जा' में अभिनेता शाहिद कपूर और डायरेक्टर करण जौहर के बीच हंसी-मजाक को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है. इन दोनों शो के बीच मुक़ाबला टाई रहा.
जूनियर का जलवा

इमेज स्रोत, Star Plus
दूसरे स्थान पर रहा 'इंडियन आइडल जूनियर'.
इस शो में ख़ूब टैलेंटेड बच्चे नज़र आ रहे हैं. दर्शकों को भी ये तय करने में मुश्किल हो रही है कि वोट दें तो किसे?
चैनलों की दौड़ में सबसे आगे रहा स्टार प्लस. दूसरा स्थान कलर्स और तीसरा स्थान ज़ी को मिला.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












