'साथिया साथ निभाना' का जलवा बरक़रार

ये है मोहब्बतें सीरियल की तस्वीर

इमेज स्रोत, star plus

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

टेलीविज़न की दुनिया में 'साथिया साथ निभाना' पिछले हफ़्ते भी नंबर एक पर रहा.

चैनलों की दौड़ की बात करें तो पहले नंबर पर रहा 'स्टार प्लस'. उसके बाद 'कलर्स' और तीसरे स्थान मिला 'ज़ी' को.

पिछले हफ़्ते टीआरपी की रेस में विस्तार से जाने- कौन आगे रहा और कौन पिछड़ गया:

धारावाहिकों की बात

साथिया साथ निभाना सीरियल की तस्वीर

इमेज स्रोत, Star Plus

'साथिया साथ निभाना' धारावाहिक में आखिरकार गोपी की बहू को पता चल गया कि मोदी परिवार में विलेन कौन है.

वह और कोई नहीं, राशि है जो गोपी से नफरत करती है. राशि की ज़िन्दगी का सिर्फ़ एक ही मक़सद है, गोपी का क़त्ल.

दूसरे पायदान पर रहा 'कुमकुम भाग्य'

इस शो में बुलबुल को मारने की कोशिश करती है आलिया. लेकिन उसकी ये कोशिश नाकाम हो जाती है और कुमकुम बच जाती है.

मेरी आशिकी तुमसे ही की तस्वीर

इमेज स्रोत, Colors

तीसरे पायदान पर दो शोज़ 'ये हैं मोहब्बतें' और 'मेरी आशिकी तुम से ही' के बीच टाई हुआ.

दोनों धारावाहिकों में दर्शकों को बहुत ड्रामा दिखने को मिल रहा है. इसका फ़ायदा शोज़ को हो रहा है.

रियलिटी शो

डांस इंडिया डांस की फाइल तस्वीर

इमेज स्रोत, Zee TV

रियलिटी शो में पहले पायदान पर रहा 'डांस इंडिया डांस' जिसकी रेटिंग पहले हफ़्ते के मुक़ाबले पिछले हफ़्ते बहुत अच्छी रहीं. दूसरे स्थान पर रहा 'नच बलिए'.

चैनलों की दौड़ की बात करें तो पहले नंबर पर रहा 'स्टार प्लस'. उसके बाद 'कलर्स' और तीसरे स्थान मिला 'ज़ी' को.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>