'साथिया साथ निभाना' अब भी नंबर वन

'साथिया साथ निभाना' पहले पायदान पर बरकरार

इमेज स्रोत, Star Plus

    • Author, श्राबंती चक्रवर्ती
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

टीवी टीआरपी में पिछले हफ़्ते भी स्टार प्लस का डेली सोप 'साथिया साथ निभाना' नंबर एक पर बना रहा.

इस सीरियल में मोदी परिवार में क्या हो रहा है, क्यों हर सदस्य बीमार हो रहा है, उनको चोट क्यों लग रही है, इन तमाम बातों पर चर्चा हो रही है.

दूसरी तरफ कोकिला बेन का मीरा और विद्या पर बना 'अत्याचार' चल ही रहा है.

'यह रिश्ता क्या कहलाता है?'

इमेज स्रोत, yeh rishta kya kehlata hai

टीआरपी में दूसरे स्थान पर रहा 'यह हैं मोहब्बतें'. इस शो में रमन और इशिता का बेटा आदित्य 'ग्रोइंग इयर्स' की समस्याओं से जूझ रहा है.

उसे अपने पेरेंट्स का पूरा सहयोग मिल रहा है. पर इस शो में इशिता का किरदार निभाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी कहीं नज़र नहीं आ रही हैं.

तीसरे पायदान पर है 'यह रिश्ता क्या कहलाता है?'. इस शो में अक्षरा और नैतिक का दोबारा विवाह होता है और पूरा परिवार इसका साक्षी बनता है.

रियलिटी शोज़ की रिपोर्ट

रियलिटी शोज़ में सबसे ऊपर रहा 'इंडियाज़ गॉट टैलंट'.

इमेज स्रोत, Colors

पिछले हफ्ते 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' का फिनाले था, और शायद इसीलिए उसे रियलिटी शोज़ में सबसे ज़्यादा टीआरपी मिली.

दूसरे स्थान पर 'इंडियन आइडल जूनियर्स' रहा. दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले हफ्ते शो में एंट्री ली. इससे आगे चल कर शो को और अच्छे नंबर्स मिलने की उम्मीद की जा रही है. तीसरे पायदान पर रहा 'नच बलिए'.

'इंडियन आइडल जूनियर्स'

इमेज स्रोत, Indian Idol Junior

दूसरे शोज़ में 'दिया और बाती हम' में संध्या एक सीक्रेट मिशन पर जाने के लिए बंगाली बनी हैं.

'चक्रवर्तीं सम्राट अशोक' को लोग बेहद पसंद कर रहे है. शो की लोकप्रियता धीरे धीरे बढ़ रही है.

कलर्स बहत जल्द एक नया अंग्रेज़ी चैनल ला रहा है. इसका नाम होगा कलर्स 'इनफ़िनिटी' और यह चैनल जुलाई के अंत में शुरू हो जाएगा.

चैनल्स की दौड़ में सबसे आगे रहा 'स्टार प्लस'. उसके बाद 'कलर्स' और तीसरे स्थान पर रहा 'ज़ी'.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>