मानिक ने जीता इंडियाज़ गॉट टैलेंट

इमेज स्रोत, ayushdeshpande
- Author, श्वेता पांडेय
- पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले टैलेंट शो ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के छठे सीज़न के विजेता एरियल डांसर मानिक पॉल रहे.
विजेता को इनाम में 50 लाख रुपए और मारुति सुज़ुकी कार दी गई.
कलर्स टीवी पर ये शो 18 अप्रैल से शुरू हुआ था.
फाइनल मुकाबला 27 जून को छह प्रतिभागियों के बीच हुआ, जिसमें अरुणाचल प्रदेश के मानिक ने बाज़ी मारी.
माँ के नाम जीत..

इमेज स्रोत, ayushdeshpane
विजेता के नाम की घोषणा इस शो की एक जज किरण खेर ने की.
किरण खेर के अलावा इस शो में चर्चित फ़िल्मकार करण जौहर और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ख़ान भी जज थीं.
मानिक ने अपनी जीत मां के नाम करते हुए कहा, “यह जीत मैं मां के नाम करता हूं.”
जीती हुई राशि से मानिक अब एक घर बनवाना चाहते हैं और एरियल डांसिंग का एक छोटा-सा इंस्टीट्यूट भी खोलना चाहते हैं.
एरियल डांसर

इमेज स्रोत, ayushdeshpande
मानिक एरियल डांसिंग करते हैं. अपने इस खास कौशल से उन्होंने निर्णायकों के साथ दर्शकों का भी दिल जीता. वे अपनी इस उपलब्धि को सिर्फ पहली सीढ़ी मानते हैं.
अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले मानिक के पिता जी का निधन काफी पहले एक हादसे में हो गया था. पिता के निधन के बाद उनकी मां ने अकेले उनकी परवरिश की.
यहां तक की इस शो में आने के लिए भी मानिक को उनकी मां ने ही प्रोत्साहित किया था. इस शो का हिस्सा बनने के लिए मानिक ने सीज़न थ्री के बाद से यह शो देखना शुरू कर दिया था और अपने हुनर को तराशने में लग गए थे.
हालांकि, मानिक के पास न तो कोई इंस्ट्रक्टर था और न ही टीचर. आज जब जीत की ट्रॉफी मानिक ने थामी तो उनकी मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












